Advertisements




अमुवि के यूजीसी एचआरडी सेंटर को देश में मिला दूसरा स्थान
अलीगढ़ : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के यूजीसी ह्यूमन रिसोर्स डेवेलपमेंट सेंटर को देश भर के एचआरडी सेंटर्स में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। एएमयू का यूजीसी एचआरडी सेंटर क्वांटिटेटिव और क्वालिटेटिव मापदंडों में 4.50 के स्कोर के साथ केरल विश्वविद्यालय से केवल 0.02 अंक पीछे है।
यूजीसी द्वारा संचालित संस्थानों की निगरानी करने वाली स्थायी समिति द्वारा 2015 से 2019 की अवधि के दौरान 66 एचआरडी सेंटर्स के प्रदर्शन की समीक्षा के आधार पर इस केंद्र को दूसरा सर्वश्रेष्ठ केंद्र चुना गया।
इस अवसर पर बधाई देते हुए एएमयू के कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर ने कहा कि एएमयू के यूजीसी एचआरडी सेंटर ने लगातार अकादमिक उत्कृष्टता का प्रदर्शन किया है और इस केंद्र द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों के माध्यम से शिक्षण पेशे के मूल मूल्यों के विकास का कार्य जारी है।यूजीसी एचआरडी की निदेशक डॉ. फ़ायज़ा अब्बासी ने कहा कि कार्यक्रमों के माध्यम से हम उच्च शिक्षा की बढ़ती चुनौतियों का सामना करने और आने वाली पीढ़ियों के लिए आदर्श बनने के लिए शिक्षकों को आवश्यक कौशल से लैस करते हैं।
पूर्व में अकादमिक स्टाफ कॉलेज के रूप में जाना जाने वाला यह केन्द्र शिक्षकों को शैक्षणिक प्रशिक्षण और कुछ नया सीखने की सुविधा प्रदान करता है। यह नव नियुक्त विश्वविद्यालय और कालेज के शिक्षकों के लिए राष्ट्रीय मूल्यों की ओर उन्मुखीकरण और नवीनतम विकास में प्रशिक्षण के लिए प्रोग्राम आयोजित करता है।
ADVERTISEMENT
Related
Advertisements
