Friday, April 26, 2024
spot_img

अम्बेडकर नगर बनेगा डाक मण्डल,अयोध्या धाम को मिलेगी आधुनिक बिल्डिंग 

52 / 100

अम्बेडकर नगर बनेगा डाक मण्डल,अयोध्या धाम को मिलेगी आधुनिक बिल्डिंग

-सदस्य डाक सेवा बोर्ड ने लिया तैयारियों का जायजा

अयोध्या। पड़ोसी जनपद अंबेडकरनगर को डाक विभाग का नया मंडल बनाने की कवायद धीरे-धीरे परवान चढऩे लगी है। इसके साथ ही विभाग की योजना अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन नगरी बन रहे इस शहर को आधुनिक बिल्डिंग उपलब्ध कराने की है।

शनिवार को दौरे पर पहुंचे भारतीय डाक विभाग के वरिष्ठ सदस्य डाक सेवा बोर्ड विनय प्रकाश सिंह ने प्रवर अधीक्षक डाकघर कार्यालय पहुंचकर अम्बेडकरनगर जिला को अलग डाक मण्डल बनाने की तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही अयोध्या धाम में सभी प्रकार की सुविधाओं सहित आधुनिक डाकघर एवं गेस्ट हाउस के निर्माण के लिये प्रवर अधीक्षक को स्थानीय जिला प्रशासन से मिलकर अधिग्रहित भूमि के एवज में भूमि शीघ्र आवंटित करवाने का निर्देश दिया। उत्तर प्रदेश सरकार ने राम कथा पार्क योजना में अयोध्या में डाक विभाग की लगभग 11 विस्वा जमीन अधिकृत की थी ,तभी से डाक विभाग अयोध्या में डाकघर निर्माण हेतु भूमि की मांग जिला प्रशासन से करता आ रहा है ।

श्री सिंह ने बताया कि चूंकि अयोध्या डाक मण्डल भौगोलिक दृष्टिकोण से बड़ा मण्डल है। इसलिए इसके विभाजन से व्यवसाय एवं राजस्व का विस्तार होगा। अयोध्या डाक मण्डल विभाजन के बाद अम्बेडकरनगर के सुदूर स्थित ग्राहकों को सहूलियत मिलेगी। साथ ही कर्मचारियों के सुदूर स्थानांतरण से भी निजात मिल सकेगी । उन्होंने कहा कि डाक मण्डल का विभाजन राजस्व जिला के अनुसार होना चाहिए। वर्तमान समय में अयोध्या डाक मण्डल का विस्तार मवई से लेकर आजमगढ़ सीमा से लगे राजेसुल्तानपुर तक है। अयोध्या डाक मण्डल में 2 प्रधान डाकघर, 86 उप डाकघर एवँ 615 शाखा डाकघर संचालित हो रहे हैं। डाक विभाजन के बाद अयोध्या डाक मण्डल में एक प्रधान डाकघर 55 उप डाकघर 325 शाखा डाकघर तथा अम्बेडकर नगर डाक मण्डल में एक प्रधान डाकघर, 31 उप डाकघर  एवँ 290 शाखा डाकघर प्रस्तावित हैं।

इस मौके पर नवनियुक्त प्रवर डाक अधीक्षक अयोध्या मण्डल पी.के.सिंह, सहायक अधीक्षक अजय कुमार पाण्डेय, विनय कुमार, जय प्रकाश एव निरीक्षक डाकघर सिंकू रावत, दीपक मौर्या, सुधीर सिंह, मुख्य विपणन अधिकारी सत्येंद्र प्रताप सिंह, जय शंकर प्रसाद वर्मा, अनुज यादव आदि उपस्थित रहे।

JOIN

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

For You
- FOLLOW OUR GOOGLE NEWS FEDS -spot_img
डा राम मनोहर लोहिया अवध विश्व विश्वविद्यालय अयोध्या , परीक्षा समय सारणी
spot_img

क्या राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने से कांग्रेस को फायदा हो सकता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
प्रभु श्रीरामलला सरकार के शुभ श्रृंगार के अलौकिक दर्शन का लाभ उठाएं राम कथा सुखदाई साधों, राम कथा सुखदाई……. दीपोत्सव 2022 श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने फोटो के साथ बताई राम मंदिर निर्माण की स्थिति