Friday, March 29, 2024
spot_img

सकुशल एवं नकल विहीन टीईटी परीक्षा के लिये किये जायें सभी इंतजाम -डीएम -परीक्षा के आयोजन को लेकर हुई बैठक

 अयोध्या। आगामी 23 जनवरी को होने वाली उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी) को सकुशल और नकल विहीन संपन्न कराने के लिये शासन प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है।  गुरूवार को परीक्षा प्राधिकारी की ओर से आयोजन को लेकर वीडियो कांफ्रेंसिंग की गई और सभी इंतजाम को मुकम्मल कराने की हिदायत दी गई।  पूर्व में प्रश्नपत्र लिक होने के चलते परीक्षा को निरस्त करना पड़ा था।  गुरुवार को जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी) का आयोजन 23 जनवरी  को पूर्वान्हन 10 से 12:30 बजे तक (प्राथमिक स्तर) तथा अपरान्ह 2:30 बजे से 5:30 बजे तक (उच्च प्राथमिक स्तर) दो पालियों में जनपद के निर्धारित 50 परीक्षा केन्द्रों पर दो पालियों में होगा। प्राथमिक स्तर में जनपद से प्रथम पाली में 27205 व उच्च प्राथमिक स्तर पर द्वितीय पाली में जनपद से 19441 अर्थात कुल 46646 अभ्यर्थियों को शामिल होना है। उन्होंने बताया कि शुचिता और नकल विहीन परीक्षा के लिये हिदायत दी गई है कि प्रवेश के परीक्षार्थियों की अच्छी से चेकिंग हो और प्रवेश पत्र व फोटो का अच्छे से मिलान करने के बाद ही परीक्षा प्रारम्भ होने से आधा घंटे पूर्व तक ही अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जाय। परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा सम्बंधी समस्त निर्देशो का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाय। ध्यान रखा जाय कि किसी भी दशा में कोई भी अवांछनीय सामाग्री परीक्षा लेकर परीक्षा केन्द्र के अंदर प्रवेश न करने पाये। केंद्र व्यवस्थापक की ओर से प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर अभ्यर्थियों के मोबाइल आदि जमा करने की समुचित व्यवस्था कराई जाय और पूर्ण रूप से पारदर्शी ढंग से परीक्षा को सम्पन्न कराया जाय। जिलाधिकारी ने बताया कि परीक्षा को सकुशल एवं नकल विहीन सम्पन्न कराने के लिए परीक्षा केन्द्रों पर सचल दल/सेक्टर मजिस्ट्रेट/स्टेटिक मजिस्ट्रेट/केन्द्र पर्यवेक्षक की ड्युटी लगायी गयी है। स्टेटिक मजिस्ट्रेट/केन्द्र पर्यवेक्षक परीक्षा के दिन समय से दो घंटे पूर्व अपने-अपने आवंटित परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचकर अपनी देखरेख में परीक्षा को सकुशल सम्पन्न करायेंगे तथा परीक्षा सम्बंधी गोपनीय पैकेट अपने समक्ष खुलवायेंगे एवं परीक्षा समाप्ति के उपरांत अपने समक्ष गोपनीय पैकेट सील कराकर उस पर अपने हस्ताक्षर भी करेंगे।साथ ही सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा दिये गये दायित्वों का ससमय निर्वाहन किया जायेगा। सचल दल के रूप में नामित अधिकारीगण परीक्षा अवधि में अपने-अपने आवंटित परीक्षा केन्द्रों पर भ्रमणशील रहकर परीक्षा को सकुशल व शांतिपूर्वक सम्पन्न करायेंगे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि परीक्षा में किसी प्रकार का कदाचार न होने पाये,इसके लिये निर्देशों का अक्षरश: पालन हों। हिदायत दी कि पुलिस बल एवं कर्मचारी चेकिंग, टेस्टिंग अच्छे से करें और पेपर सही समय पर वितरित हो तथा नियमों व निर्देशों में किसी भी स्थिति में शिथिलता न बरटी जाय। बैठक में एडीएम सिटी, सिटी मजिस्ट्रेट, डीआईओएस, समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, पर्यवेक्षक व परीक्षा से संबंधित अन्य लोग उपस्थित रहे।

JOIN
JOIN

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

For You
- FOLLOW OUR GOOGLE NEWS FEDS -spot_img
डा राम मनोहर लोहिया अवध विश्व विश्वविद्यालय अयोध्या , परीक्षा समय सारणी
spot_img

क्या राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने से कांग्रेस को फायदा हो सकता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
प्रभु श्रीरामलला सरकार के शुभ श्रृंगार के अलौकिक दर्शन का लाभ उठाएं राम कथा सुखदाई साधों, राम कथा सुखदाई……. दीपोत्सव 2022 श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने फोटो के साथ बताई राम मंदिर निर्माण की स्थिति