



14 प्रत्याशी पहले ही निर्विरोध निर्वाचित
रुदौली(अयोध्या)सोमवार को रूदौली बार एसोसिएशन के चुनाव में अली हैदर अध्यक्ष,महामंत्री सालिकराम यादव व कोषाध्यक्ष कमरुद्दीन विजयी घोषित हुए हैं।वही 14 प्रत्याशी पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो गए थे।
एलडर्स कमेटी के चेयरमैन धनीराम यादव ने बताया कि बार एसोसिएशन रुदौली के चुनाव में कुल 145 मतदाता थे जिनमें 141 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कियाअध्यक्ष पद के लिए अली हैदर ने अपने प्रतिद्वंदी को 40 मतों के भारी अन्तर से पराजित किया वही महामंत्री पद के लिए सालिकराम यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी संतोष कुमार पांडे को मात्र 2 मतों से पराजित कर विजय हासिल की।महामंत्री पद के लिए सालिकराम यादव को 60 मत व संतोष कुमार पांडे को 58 मत वहीं अमर सिंह यादव 16 मत पाकर तीसरे स्थान पर रहे ब्रिज कुमार शर्मा मात्र 6 मतों पर संतोष करना पड़ा।कोषाध्यक्ष पद के लिए कमरुद्दीन को 75 मत प्राप्त हुए ओम प्रकाश मिश्रा को 59 मत प्राप्त हुए।कमरुद्दीन ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी ओम प्रकाश को 16 मतों से पराजित किया।वही एक मत अवैध घोषित किया गया।14 प्रत्याशी पहले ही निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए हैं।वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए धनीराम,उपाध्यक्ष प्रथम पद के लिए उमेश कुमार,वीरेंद्र कुमार यादव,उपाध्यक्ष द्वितीय पद के लिये नुरुल्लाह व राजेन्द्र कुमार सिंह,संयुक्त मंत्री प्रकाशन पद के लिए अरविंद कुमार वर्मा,गवर्निंग काउंसिल सीनियर के लिए हरिश्चंद्र व रामप्रसाद,संतराम रावत व गवर्निंग काउंसिल जूनियर पद के लिए गुंजित कुमार,प्रदीप कुमार यादव प्रथम,विश्राम व प्रदीप कुमार यादव द्वितीय व हसीब उर रहमान पहले ही निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए जा चुके हैं।
Related
