Thursday, March 28, 2024
spot_img

राजनीति के मर्यादा पुरुष है अखिलेश-अमृत राजपाल

गोरखपुर । सपा सरकार में उत्तर प्रदेश सिन्धी अकादमी के पूर्व राज्यमंत्री/उपाध्यक्ष व प्रदेश महासचिव सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया(रजि.) अमृत राजपाल ने गोरखपुर सदर से प्रत्याशी श्रीमती सुभावती शुक्ला व गोरखपुर ग्रामीण के प्रत्याशी श्री विजय बहादुर यादव को विजय श्री दिलाने हेतु सिन्धी समाज के मुखिया जनो के साथ समाज की अनेकों बैठक को संबोधित किया और उन्होंने सूरजकुंड,जटाशंकर,गोरखनाथ,,बक्शीपुर,आदि स्थानों पर सघन जनसंपर्क/ बैठके करके सिन्धी समाज को लामबंद होकर कहा कि सिंधी समाज का स्वाभिमान व सिंधी समाज के राजनैतिक अधिकार सपा में ही सुरक्षित है । लेखक व पूर्व राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त अमृत राजपाल ने कहा अखिलेश जी से मर्यादित नेता पूरे देश व प्रदेश मे कोई नही है।
वो देश के सर्वमान्य नेता है और उन्होंने कभी भी बुलडोजर चलाने व गर्मी निकालने की बात नही कही है उनका आचरण व व्यवहार सदैव सादगी से भरा रहता है व हँसमुख चेहरा है उनसे मिलते ही लोग अपने कष्ट भूल जाते है।
राजपाल ने हाल मे प्रकाशित पुस्तक राजनीति के मर्यादा पुरुष अखिलेश का वितरण किया व उन्होंने कहा कि उनके व्यक्तित्व व कृतित्व सहित उनके द्वारा किये गए विकास कार्यो का वर्णन किया गया है। और उनकी देश मे लोकप्रियता का भी बखान किया गया।
उन्होंने कहा कि वर्तमान योगी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि सिंधी समाज के हितों में कोई भी कार्य नहीं किये गए है और सिंधी अकादमी का बजट एक रुपया भी नही बढ़ाया गया जबकि मा अखिलेश जी के मुख्यमंत्री रहते यह बजट 25 लाख से बढ़ाकर 1 करोड़ किया गया था और अखिलेश सरकार में प्रारंभ की गई सिंधु दर्शन यात्रा पर भी वर्तमान भाजपा सरकार मे सिंधु दर्शन यात्रियों के सैकड़ो लोगो को अनुदान आज तक प्राप्त नही हुआ है और सिंधी साहित्यकारों व पत्रकारों की भी वर्तमान भाजपा सरकार में अनदेखी की जा रही है।

JOIN


राजपाल ने कहा राष्ट्रीय अध्यक्ष मा अखिलेश यादव जी ने यह विश्वास दिलाया है कि सपा सरकार बनते ही जिन व्यापारियों व सिंधी समाज के जिन लोगो की दुकानें विकास के नाम पर भाजपा सरकार में चली गई और जिनको मुआवजा नही मिला है उन सभी को सूचीबद्ध करके सहयोग करके व उन्हें दुकानें बनाकर दी जाएगी व रोजी रोटी की व्यवस्था में हर संभव मदद करने का कार्य किया जाएगा ।
सपा प्रत्याशी सुभावती शुक्ला के पुत्र अमित शुक्ला ने कहा की समाज के हर कार्य के लिए संकल्पित हूं और 24 घंटा जनता के सेवा के लिए समर्पित हूं
सिंधी समाज विधानसभा चुनाव में लामबंद होकर सपा के पक्ष में मतदान करके व मा अखिलेश यादव जी को मुख्यमंत्री बनाने हेतु कृत संकल्पित है।
उपरोक्त बैठक में मुखिया मनोज सचदेवा,रणधीर सचदेवा,दीपक घावरी, ओमी लालवानी,आशु केशवानी, सूरज वरयानी, नवीन मंध्यान, विजय चावला, ओम प्रकाश लखमानी,राजा राम, मुन्ना सिंह, बृजेंद्र यादव, संजीव मिश्रा, तेज सिंह, जगत नारायण सिंह, वैभव तिवारी, अभिषेक तिवारी, गौरव तिवारी , अभय शुक्ला उपस्थित रहे।

JOIN

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

For You
- FOLLOW OUR GOOGLE NEWS FEDS -spot_img
डा राम मनोहर लोहिया अवध विश्व विश्वविद्यालय अयोध्या , परीक्षा समय सारणी
spot_img

क्या राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने से कांग्रेस को फायदा हो सकता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
प्रभु श्रीरामलला सरकार के शुभ श्रृंगार के अलौकिक दर्शन का लाभ उठाएं राम कथा सुखदाई साधों, राम कथा सुखदाई……. दीपोत्सव 2022 श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने फोटो के साथ बताई राम मंदिर निर्माण की स्थिति