बीबीए, बीएससी और बीकॉम में प्रवेश से चुके, तो होटल मैनेजमेंट में लें दाखिला
गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति जी के आदेश के अनुपालन में सत्र 2022-23 में प्रवेश लेने वाले इच्छुक छात्र-छात्राएं जो बी०बी०ए०/एम०बी०ए०, बी०काम तथा बी०एस-सी० में प्रवेश लेना चाहते थे, लेकिन उनका उक्त पाठ्यक्रमों में किसी कारणवश प्रवेश नहीं हो पाया है।
ऐसे विद्यार्थी चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेन्ट एण्ड कैटरिंग में प्रवेश ले सकते हैं।
अतः होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी में प्रवेश के लिए इच्छुक छात्र-छात्राएं अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों तथा उनकी छाया प्रति के साथ दिनांक 12 सितंबर 2022 को विश्वविद्यालय अतिथि गृह स्थित होटल मैनेजमेंट कार्यालय में संपर्क कर प्रवेश ले सकते हैं।