अधिवक्ता समाज को सही दिशा में ले जाने का कार्य करते है: डॉ अमित सिंह चौहान
बीकापुर (अयोध्या)। अधिवक्ता समाज को दिशा देने का काम करते हैं। इनके मान सम्मान में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। अधिवक्ताओं की समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव कार्य किया जाएगा। उक्त उद्गार विधायक डॉ अमित सिंह चौहान ने स्थानीय बीकापुर बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कमेटी वर्ष 2022-23 के शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए व्यक्त की।
डॉ चौहान समारोह को मुख्य अतिथि के पद से संबोधित कर रहे थे। उन्होंने विधायक निधि से एक शेड का एलान भी किया। डॉ चौहान ने कहा कि डिजिटल दौर में अधिवक्ताओं की कार्य पद्धति में परिवर्तन हो रहा है। प्रयास होगा कि जहां भी जरूरत हो, उनके साथ सहयोग किया जाएगा।
विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव सिंह ने नई कार्यकारिणी को बधाई देते हुए बार बेंच के सहयोग से फरियादियों को न्याय दिलाने की अपील की और कहा कि यदि इसमें सफलता मिली है तो उनका उद्देश्य और मकसद सफल हो जाएगा। ब्लाक प्रमुख दिनेश कुमार वर्मा ने नवनिर्वाचित कमेटी और अतिथियों का स्वागत करते हुए अधिवक्ताओं से इतिहास बनाने की अपील की।
एसडीएम प्रशांत कुमार और तहसीलदार आर के वर्मा ने नवनिर्वाचित कमेटी को बधाई दी और न्यायिक व्यवस्था में सहयोग की अपील की और हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया।
शपथ ग्रहण समारोह में नवनिर्वाचित कमेटी के अध्यक्ष राम सजीवन पांडे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष घनश्याम दुबे, कनिष्ठ उपाध्यक्ष राधेश्याम गौड़, मंत्री श्रीकांत तिवारी, कोषाध्यक्ष अजय कुमार भारती, संयुक्त मंत्री रविशंकर श्रीवास्तव, राजेंद्र कुमार तिवारी, लेखापरीक्षक ब्रह्मानंद मिश्रा के अलावा कार्यकारिणी के सदानंद पाठक, रामसजीवन चौरसिया, श्यामसुंदर कनौजिया, उमेशचंद्र पांडे, रमेश कुमार, बृजेश कुमार तिवारी, दिनेश कुमार पांडे, हरगोविंद वर्मा, संजय कुमार पांडे, अमरजीत यादव ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य रूप से पूर्व अध्यक्ष लालमणि पांडे, तुलसीराम तिवारी, मैनुद्दीन, मो इसहाक, उमेश प्रसाद पांडे, ओमप्रकाश तिवारी के अलावा राम जगत तिवारी, सीताराम दुबे, बृजेश यादव, मो शोएब, विजय कुमार पांडे, आलोक सिंह, अरुण कुमार मिश्रा, पुष्पेंद्र मिश्रा, मंसाराम वर्मा, विजय प्रकाश मिश्रा आदि उपस्थित थे।
ALSO READ
खबर कवरेज करने गए पत्रकार से अभद्रता करने वाले दबंग को पुलिस ने भेजा जेल https://t.co/Oo0Z42DRTC
— अयोध्यालाइव (@ayodhyalive2) July 9, 2022