सड़क दुर्घटना में घायल अधिवक्ता पुत्र की इलाज के दौरान हुई मौत
अधिवक्ताओं ने आयोजित की शोक सभा
रुदौली(अयोध्या)पटरंगा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई सड़क दुर्घटना में एक अधिवक्ता पुत्र सहित दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी रुदौली में भर्ती कराया था जहां दोनो युवकों की हालत गम्भीर देखते हुए डाक्टरों ने ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया।जहाँ अपाचे सवार हिमांशु यादव पुत्र ओमप्रकाश यादव एडवोकेट 18 वर्ष की मौत हो गई वहीं संदीप पुत्र राम प्रकाश निवासी ग्राम लखनीपुर थाना मवई ट्रामा सेंटर लखनऊ में चल रहा है। अधिवक्ता ओम प्रकाश यादव के पुत्र के निधन की खबर से शोकाकुल बार एसोसिएशन रूदौली के अध्यक्ष अली हैदर ने शोकसभा आयोजित की जिसमें मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।शोकसभा में महामंत्री सालिकराम यादव,प्रमोद द्वेदी,कुलभूषण यादव,रमेश सिंह,राम भोला तिवारी,चौधरी अजीमुद्दीन,साहब सरन वर्मा,इन्द्रसेन मिश्रा,अफसर रज़ा रिज़वी,अम्बिका प्रसाद यादव,वेद तिवारी,विनोद लोधी,विष्णुपाल राजपूत,मेराज अहमद,उमा शंकर जायसवाल,शैलेन्द्र सिंह,राम प्रगट,देवेन्द्र श्रीवास्तव,गया शंकर कश्यप,मो0 फहीम खान,दाताराम रावत,गोविंद प्रताप सिंह,ओम प्रकाश मिश्रा,शकील अहमद आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।