सीता झील के निर्माण को लेकर आगे बढ़ा प्रशासन, डीएम ने की बैठक
अयोध्या। परिक्रमा मार्ग के कनारे मांझा क्षेत्र में प्रस्तावित सीता झील का निर्माण जल्द शुरू हो सकता है। इसको लेकर जिला प्रशासन ने कवायद शुरू हो गई है। जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ बैठक कर विचार-विमर्श किया है। सरयू नदी के दाहिने तट पर सीता झील के पुनरोद्धार एवं विकास के सम्बन्ध में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी नितीश कुमार ने अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) अमित सिंह, अधिशासी अभियन्त सरयू नहर खण्ड एवं खनन अधिकारी के साथ बैठककर मंत्रणा की।
सीता झील के पुनरोद्धार एवं विकास हेतु मिट्टी खुदाई के सम्बन्ध में चिन्हित क्षेत्र के मानचित्र पर विस्तारपूर्वक विचार विमर्श किया। सीता झील के विकास हेतु चिन्हित क्षेत्र में अधिक मात्रा में मिट्टी की खुदाई होनी है। इसको लेकर प्रस्ताव किया गया कि मिट्टी की खुदाई कर अधिशासी अभियन्ता सरयू नहर खण्ड उपयुक्त मिट्टी को निर्माणाधीन गुप्तार-जमथरा बन्धे के निर्माण कार्य में प्रयोग मे लाया जाय,जिससे बाढ़ से पूर्व बन्धे का निर्माण कार्य पूर्ण कराया जा सके।
इस प्रस्ताव पर जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) को राजस्व कर्मियों की टीम बनाकर खनन अधिकारी के देखरेख में तत्काल अग्रिम कार्यवाही का निर्देश दिया। साथ ही अधिशासी अभियन्ता सरयू नहर खण्ड को निर्माणाधीन गुप्तार -जमथरा बन्ध के निर्माण कार्य हेतु सीता झील के खुदाई से प्रयोग मे लाये जाने वाली मिट्टी का ठेकेदार को वास्तविक दूरी के अनुसार ही भुगतान किये जाने और खुदाई में सालिड वेस्ट में उपयुक्त खाद युक्त मिट्टी का प्रयोग निर्मित गुप्तार घाट के पीछे पार्क में डालकर ग्रीनरी विकसित करने के लिये आवश्यक कार्यवाही की हिदायत दी।