



ADVERTISEMENT
राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़े वाहनों से तेल चुराने वाला आरोपी तमंचा कारतूस के साथ गिरफ्तार
पकड़े गए वांछित पर 15 हज़ार रुपये का इनाम घोषित था

रुदौली(अयोध्या)रुदौली कोतवाली पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़े वाहनों से तेल की चोरी करने वाला 15000 रुपये का इनामिया को पुलिस ने रौनाही थाना क्षेत्र के ढेमुआ पुल से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक रुदौली कोतवाल शशिकांत यादव क्षेत्र में पुलिस टीम के साथ अपराधियों पर नियंत्रण व अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चला रहे।तभी मुखबिर द्दारा सूचना मिली कि स्थानीय थाना पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 484/2018 की धारा 379/411/427 आईपीसी व 15000 रुपये का इनामिया अपराधी कहीं जाने के लिए रौनाही थाना के ढेमवा पुल के पास किसी के इंतजार में खड़ा है।सूचना मिलते ही कोतवाल शशिकांत यादव तत्काल भेलसर चौकी प्रभारी सन्तोष कुमार उपाध्याय को अपनी पुलिस टीम के साथ मुखबिर द्दारा बताए स्थान पर आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए भेजा।भेलसर चौकी प्रभारी सन्तोष कुमार उपध्याय ने अपने हमराहियों का0 ताहिर खान,का0 अशोक कुमार यादव,प्रधुम्न सिंह के साथ रौनाही थाना क्षेत्र के ढेमवा पुल के पास पहुंचकर कहीं जाने के लिए किसी के इंतज़ार में खड़े विक्की कश्यप पुत्र सोहनलाल कश्यप निवासी काशीराम कालोनी गोंडा को गिरफ्तार कर लिया।आरोपी की जामा तलाशी लेने पर उसके पास से एक तमंचा व कारतूस भी बरामद हुआ।कोतवाल शशिकांत यादव ने बताया कि पकड़ा गया उक्त आरोपी राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे खड़े वाहनों से तेल चोरी करने का एक गिरोह का सदस्य है जो रात्रि में हाईवे पर खड़े वाहनों को अपना निशाना बनाते हैं।उसके बाद वाहनों के ड्राइवर के सो जाने पर टंकी का ताला तोड़कर बड़ी मात्रा में तेल चोरी करने का कार्य करते हैं।उन्होंने बताया कि इसको पकड़ने के लिए पुलिस काफी दिनों से प्रयास में लगी थी जिसे शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया जिसपर रूदौली थाना में आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्जकर जेल भेज दिया गया है।
Share this:
- Click to share on Twitter (Opens in new window)
- Click to share on Facebook (Opens in new window)
- Click to share on Reddit (Opens in new window)
- Click to share on LinkedIn (Opens in new window)
- Click to share on Telegram (Opens in new window)
- Click to share on WhatsApp (Opens in new window)
- Click to share on Pocket (Opens in new window)
- Click to share on Tumblr (Opens in new window)
Related
Advertisements
