नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का आरोपी गिरफ़्तार
अयोध्या। जनपद की कैंट थाना पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर मोती रकम वसूल कर हड़प करने के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पहले ही उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था।
सोमवार को क्षेत्राधिकारी नगर सहायक पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर अपराध और अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण को लेकर चलाये जा रहे अभियान के तहत कैंट थाना पुलिस ने हनुमानगढी तिराहा सहादतगंज से विशाल उर्फ भानू प्रताप सिंह निवासी राजेपुर थाना राजेपुर तहसील अमृतपुर कुबेरपुर कुटलूपुर जनपद फर्रुखाबाद को गिरफ्तार किया है। इसके खिलाफ कैंट थाने में नौकरी दिलाने के नाम पर गबन और फर्जी काजगात उपलब्ध करवा धोखाधड़ी तथा कूटरचना की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी। उन्होंने बताया की पुलिस ने पकड़े गए आरोपी का चालान किया है।
संक्षिप्त विवरणः-
थाना कोतवाली कैण्ट जनपद अयोध्या पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी कर पैसा लेने वाले वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या श्री शैलेश पाण्डेय के निर्देशन व पर्यवेक्षण में तथा पुलिस अधीक्षक नगर श्री विजयपाल सिंह, ASP/क्षेत्राधिकारी नगर श्री पलाश बंसल के मार्गदर्शन में प्र0नि0 अरूण प्रताप सिंह थाना कैण्ट जनपद अयोध्या व उ0नि0 शिवानन्द यादव, का0 महेन्द्र कुमार द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत 448/2021 धारा 406/419/420/467/468/469/471 भा0द0वि0 के मुकदमे से वांछित अभियुक्त विशाल उर्फ भानू प्रताप सिंह पुत्र हरिनाथ निवासी राजेपुर थाना राजेपुर तहसील अमृतपुर कुबेरपुर कुटलूपुर जनपद फरुखाबाद की गिरफ्तारी हेतु तलाश की जा रही थी कि मुखविर की सूचना पर अभियुक्त विशाल उर्फ भानू प्रताप सिंह उपरोक्त को हनुमानगढी तिराहा सहादतगंज जनपद अयोध्या से आज दिनांक 18.04.2022 गिरफ्तार करते हुए थाना कैण्ट पुलिस ने उल्लेखनिय सफलता प्राप्त की । जिसके विरुद्ध आवश्यक व विधिक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है ।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का विवरण – विशाल उर्फ भानू प्रताप सिंह पुत्र हरिनाथ निवासी राजेपुर थाना राजेपुर तहसील अमृतपुर कुबेरपुर कुटलूपुर जनपद फरुखाबाद ।
पंजीकृत अभियोग-
क्र.सं. मु.अ.स. धारा थाना/जनपद
1 448/2021 406/419/420/467/468/469/471 भा0द0वि0 कैण्ट जनपद अयोध्या
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण –
1. प्र0नि0 अरूण प्रताप सिंह
2. उ0नि0 शिवानन्द यादव
3. का0 महेन्द्र कुमार