संदिग्ध परिस्थितियों में युवती की गला रेत कर हत्या, शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी पुलिस
गोंडा। जिले के धानेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत तुलसीराम पुरवा गांव में देर रात में सोते समय 21 वर्षीय किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में गला रेत कर निर्मम तरीके से हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची धानेपुर पुलिस, फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीम पूरे मामले की जांच कर रही है। साथ ही धानेपुर पुलिस द्वारा मृतक 21 वर्षीय लड़की के शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। 2 दिन पूर्व संपत्ति बंटवारे को लेकर घर के पिछले हिस्से की दीवार को तोड़कर के दरवाजा लगाने का प्रयास किया गया था जिसको लेकर तीनों भाइयों में विवाद हुआ था।
वीओ- दरअसल धानेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत तुलसीराम पुरवा गांव में उस समय हड़कंप मच गया। जब देर रात अपने घर के आंगन में सो रही 21 वर्षीय श्वेता शुक्ला की संदिग्ध परिस्थितियों में गला रेत कर निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई। इस घटना को उस समय अंजाम दिया गया जब मृतका श्वेता शुक्ला अपने पिता राजेश शुक्ला के साथ अपने घर के आंगन में अगल-बगल चारपाई पर दोनों लेटी हुई थी। साथ ही मृतका की सौतेली मां किरन शुक्ला अपने कमरे में लेटी हुई थी। बीते 2 दिन पूर्व राजेश शुक्ला के मकान में संपत्ति बंटवारे को लेकर के पिछले हिस्से की दीवार तोड़कर दरवाजा लगाने का प्रयास किया गया था। जिसको लेकर के तीनों भाइयों राजेश शुक्ला, संतोष शुक्ला और वीरेंद्र शुक्ला के बीच विवाद हुआ था। और इसी मकान में बीती रात सो रही श्वेता शुक्ला की संदिग्ध परिस्थितियों में गला रेत हत्या कर दी गई है। परिजनों ने संपत्ति विवाद में अपने भाइयों पर गला रेतकर कर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। फिलहाल सभी पहलुओं पुलिस पर जांच करके आगे की कार्यवाही करने में जुटी हुई है।