Thursday, April 18, 2024
spot_img

पीएचडी प्रवेश परीक्षा को लेकर कुलपति ने केन्द्राध्यक्षों के साथ की बैठक

70 / 100

पीएचडी प्रवेश परीक्षा को लेकर कुलपति ने केन्द्राध्यक्षों के साथ की बैठक

पीएचडी प्रवेश परीक्षा में अभ्यर्थियों का मोबाइल वर्जित रहेगाः कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह

पीएचडी प्रवेश परीक्षा के 39 विषयों में 4 हजार 299 परीक्षार्थी शामिल होंगे

22 मई, 2022 विश्वविद्यालय की होगी सात केन्द्रों पर पीएचडी प्रवेश परीक्षा

अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह ने 22 मई को विश्वविद्यालय की पीएचडी प्रवेश परीक्षा-2021 को लेकर केन्द्राध्यक्षों के साथ गुरूवार को सुबह 11 बजे कौटिल्य प्रशासनिक भवन के सभागार में महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में कुलपति प्रो0 सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय की पीएचडी प्रवेश परीक्षा जनपद के सात केन्द्रों पर होगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने तैयारियां पूरी ली है। इसमें 41 विषयों में अभ्यर्थियों ने आवेदन किया हैं जिसमें 39 विषयों की प्रवेश परीक्षा होगी।

JOIN

इसमें 4 हजार 299 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। प्रवेश परीक्षा को पारदर्शी एवं शुचिता के साथ सम्पन्न कराने के लिए कुलपति प्रो0 सिंह ने केन्द्राध्यक्षों से कहा कि परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थियों के मोबाइल एवं इलेक्ट्रानिक गैजेट प्रतिबन्धित रहेगा। इसके अतिरिक्त कक्ष निरीक्षक को भी अपना मोबाइल स्वीच आॅफ करके केन्द्राध्यक्ष के पास जमा करना होगा। बैठक में कुलपति ने बताया कि केन्द्र के प्रवेश द्वार पर ही अभ्यर्थियों को प्रवेश-पत्र एवं पहचान-पत्र से मिलान के उपरांत ही प्रवेश दिया जायेगा।

कक्ष निरीक्षक ड्यूटी के दौरान परीक्षा कक्ष में निरन्तर गतिमान रहेंगे। अभ्यर्थियों को परीक्षा समाप्ति के उपरांत परीक्षा ही कक्ष छोड़ने की अनुमति होगी। परीक्षा की शुचिता एवं परीक्षा व्यवस्था को लेकर कुलपति ने केन्द्राध्यक्षों से कहा कि वर्तमान कोविड गाइडलाइन का पालन कराते परीक्षा सम्पन्न कराये और केन्द्र से अभ्यर्थियों के अभिभावक 100 मीटर दूर रहेंगे।

https://www.youtube.com/channel/UCs8PPJM3SmMZdIMQ6pg4e1Q?sub_confirmation=1

बैठक में पीएचडी प्रवेश परीक्षा-2021 के समन्वयक प्रो0 फारूख जमाल ने बताया कि विश्वविद्यालय की तरफ से पीएचडी प्रवेश परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली गई है। इसके अलावा जनपद के सात केन्द्रों पर केन्द्राध्यक्षों की नियुक्ति कर दी गई है। परीक्षा की शुचिता के लिए सात केन्द्रों पर 19 पर्यवेक्षकों की तैनाती की गई है।

उन्होंने बताया कि प्रवेश परीक्षा विभिन्न केन्द्रों पर सुबह 10 बजे से 12 तक होगी। अभ्यर्थियों को अपने निर्धारित समय से एक घण्टा पूर्व पहुॅचना होगा। बैठक में विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि परीक्षा की शुचिता बनाये रखना हम सभी का दायित्व है। इसे सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सभी का सहयोग अपेक्षित है।

बैठक में डाॅ0 मोहन चन्द्र तिवारी ने बताया कि पर्यवेक्षकों, कक्ष निरीक्षकों की उपस्थित में निर्धारित समय पर परीक्षा सामग्री खोली जायेगी साथ ही पैकिंग होगी। इस दौरान इसका वीडियो भी बनाया जायेगा जिससे परीक्षा की शुचिता बनी रहे। बैठक में प्रो0 रमापति मिश्र, डाॅ0 रोहित राना सिंह, डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी, डाॅ0 विनय मिश्र, डाॅ0 करूणेश तिवारी, सुधीर श्रीवास्तव, रंजन कुटे, डाॅ0 अनुराग तिवारी सहित अन्य उपस्थित रहे।

https://www.ayodhyalive.com/11491-2/ ‎

https://go.fiverr.com/visit/?bta=412348&brand=fiverrhybrid

https://go.fiverr.com/visit/?bta=412348&brand=fiverrcpa

JOIN

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

For You
- FOLLOW OUR GOOGLE NEWS FEDS -spot_img
डा राम मनोहर लोहिया अवध विश्व विश्वविद्यालय अयोध्या , परीक्षा समय सारणी
spot_img

क्या राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने से कांग्रेस को फायदा हो सकता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
प्रभु श्रीरामलला सरकार के शुभ श्रृंगार के अलौकिक दर्शन का लाभ उठाएं राम कथा सुखदाई साधों, राम कथा सुखदाई……. दीपोत्सव 2022 श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने फोटो के साथ बताई राम मंदिर निर्माण की स्थिति