Friday, March 29, 2024
spot_img

मनसे प्रमुख के अयोध्या दौरे के विरोध मे ब्रजभूषण के समर्थन मे आया अखाडा परिषद

74 / 100

मनसे प्रमुख के अयोध्या दौरे के विरोध मे ब्रजभूषण के समर्थन मे आया अखाडा परिषद

उत्तर भारतीयों का विरोध कर मुश्किल मे फसते नजर आ रहे मनसे प्रमुख – सांसद ब्रजभूषण के समर्थन मे आया अखिल भारतीय अखाडा परिषद

राज ठाकरे का अयोध्या दौरे के विरोध मे लामबंद हो रहे उत्तर भारतीय

अयोध्या : महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के संस्थापक राज ठाकरे की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही है कैसरगंज के बाहुबली सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है दलगत राजनीति से अलग उत्तर भारतीयों के महाराष्ट्र में अपमान और बर्बरता को लेकर के सांसद बृजभूषण सिंह ने राज ठाकरे से उत्तर भारतीयों से माफी मांगने की बात कही है अन्यथा अयोध्या में प्रवेश न दिए जाने की चुनौती दी है सांसद बृजभूषण सिंह का समर्थन व्यापक स्तर पर राम नगरी से भी मिल रहा है कल जहां बावरी पक्षकार इक़बाल अंसारी ने कैसरगंज के सांसद बृजभूषण शरण सिंह के द्वारा राज ठाकरे को दी गई चुनौती का समर्थन किया गया था

अयोध्या के सभी प्रमुख पीठ के महंत और धर्माचार्यों ने भी सांसद बृजभूषण शरण सिंह का समर्थन किया है अखाड़ा परिषद के प्रवक्ता गौरी शंकर दास ने कहा कि महाराष्ट्र में उत्तर भारतीयों के साथ राज ठाकरे के नेतृत्व में मनसे कार्यकर्ताओं ने अभद्र व्यवहार किया था प्रताड़ित किया था अब अयोध्या आकर अपनी राजनीति चमकाना चाहते हैं लेकिन उससे पहले उन्हें उत्तर भारतीयों से माफी मांगी होगी अन्यथा उन्हें अयोध्या में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा राम नगरी के प्रमुख सड़कों और चौराहों पर बृजभूषण शरण सिंह के समर्थन में अयोध्या के सभी प्रमुख संतों के पोस्टर भी लग गए हैं जिसमें राज ठाकरे से माफी मांगने की अपील की गई है अन्यथा उन्हें अयोध्या में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा यह चेतावनी है।

JOIN

वही सरयू नित्य आरती स्थल के अध्यक्ष शशिकांत दास ने कहा कि वह अयोध्या आना चाह रहे हैं भगवान राम की शरण में आना चाह रहे हैं उत्तर भारतीयों की शरण में आना चाह रहे हैं तो निश्चित रूप से उन्हें पहले उत्तर भारतीयों से माफी मांगनी चाहिए शशिकांत दास ने कहा कि रामलला सबके हैं जन जन के हैं पूरे राष्ट्र के राम हैं लेकिन जिस तरह से उत्तर भारतीयों का विरोध राज ठाकरे ने किया था यह सर्वदा अनुचित था उनको माफी मांगनी चाहिए।

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के प्रवक्ता गौरी शंकर दास ने कहा कि निश्चित तौर पर जो सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने उत्तर भारतीयों के अपमान पर माफी मांगने की बात कही है वह सर्वदा सत्य है और राज ठाकरे अयोध्या आ रहे हैं उसके पहले उनको उत्तर भारतीयों से माफी मांगनी चाहिए गौरी शंकर दास ने कहा कि उसके बाद वो अयोध्या आए उनका स्वागत है अगर वह माफी नहीं मांगेंगे तो उनका विरोध होगा और होना भी चाहिए जिस प्रकार से उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों पर उन्होंने जुर्म ढाए हैं यह सर्वदा अनुचित है और निंदनीय है गौरी शंकर दास ने कहा कि हम कोई राजनैतिक व्यक्ति नहीं हैं फिर भी भारत के नागरिक होने के नाते उत्तर प्रदेश का नागरिक होने के नाते सांसद बृजभूषण शरण सिंह के पहल के साथ हैं।

वही सरयू नित्य आरती स्थल के अध्यक्ष शशिकांत दास ने कहा कि निश्चित रूप से माननीय सांसद जी ने जो विरोध जताया है कहीं ना कहीं वह न्याय पूर्ण है और उचित भी है 2008 से लेकर के राज ठाकरे ने जिस तरह से उत्तर भारतीयों का विरोध किया है यहां तक कि उन गरीब असहाय लोगों को प्रताड़ित किया है डंडों से मारा है अपमान किया गया है उनको बर्बरता पूर्वक दंड दिया गया है राज ठाकरे के द्वारा निश्चित रूप से यह गलत था उनका शशिकांत दास ने कहा कि आज वह अयोध्या आना चाह रहे हैं,

भगवान राम लला की शरण में आना चाह रहे हैं उत्तर भारतीयों की शरण में आना चाह रहे हैं तो निश्चित रूप से उन्हें उत्तर भारतीयों से माफी मांगनी चाहिए यद्यपि रामलला सबके हैं जन जन के हैं पूरे राष्ट्र के राम हैं लेकिन जिस तरह से उत्तर भारतीयों का विरोध राज ठाकरे ने किया था यह सर्वदा अनुचित था और उनको माफी मांगनी चाहिए शशिकांत दास ने कहा कि जैसा बृजभूषण शरण सिंह ने कदम उठाया है सही कदम है,

उनका उत्तर भारतीयों से राज ठाकरे को माफी मांगनी चाहिए और उनको झुकने में क्या हर्ज है यदि हम भगवान के शरण में आ रहे हैं अब से पहले भक्ति मार्ग का यही प्रथम लक्षण है की नम्रता धीनता सोमता और निश्चित रूप से अपने अहंकार का त्याग करना कोई बहुत बड़ी बात नहीं है राज ठाकरे को माफी मांग लेनी चाहिए उत्तर भारतीयों से बिहार वासियों और उत्तर भारतीयों के ऊपर जो उन्होंने बर्बरता की थी उनको उसकी गलानी होनी चाहिए निश्चित रूप से से उन्हें माफी मांगनी ही चाहिए ।

https://www.youtube.com/channel/UCs8PPJM3SmMZdIMQ6pg4e1Q?sub_confirmation=1

https://www.ayodhyalive.com/?p=11175&preview=true

JOIN

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

For You
- FOLLOW OUR GOOGLE NEWS FEDS -spot_img
डा राम मनोहर लोहिया अवध विश्व विश्वविद्यालय अयोध्या , परीक्षा समय सारणी
spot_img

क्या राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने से कांग्रेस को फायदा हो सकता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
प्रभु श्रीरामलला सरकार के शुभ श्रृंगार के अलौकिक दर्शन का लाभ उठाएं राम कथा सुखदाई साधों, राम कथा सुखदाई……. दीपोत्सव 2022 श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने फोटो के साथ बताई राम मंदिर निर्माण की स्थिति