Friday, March 29, 2024
spot_img

देश व धर्म के लिए बलिदान की प्रेरणा हासिल होगी-सीएम

69 / 100

देश व धर्म के लिए बलिदान की प्रेरणा हासिल होगी-सीएम

सरयू किनारे गुप्तार घाट पर किया महाराणा प्रताप की मूर्ति का अनावरण

अयोध्या। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महाराणा प्रताप पराक्रम, वीरता और स्वाभिमान के पर्याय हैं। पवित्र सरयू किनारे इस सुंदर पार्क में महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापित हो रही है। रिवर फ्रंट विकसित होने वाला है। मर्यादा और उच्च आदर्शों के प्रतीक राम की नगरी के हजारों लोग तथा पर्यटक रोज शाम यहां घूमने-फिरने आते हैं। महाराणा प्रताप की मूर्ति से उनको देश के लिए, धर्म के लिए बलिदान की प्रेरणा हासिल होगी। इस पुनीत कार्य के लिए आयोजक मंडल बधाई का पात्र है। उन्होंने आगामी 9 मई को पडऩे वाले महाराणा प्रताप जयंती की सभी को अग्रिम बधाई भी दी।

शुक्रवार को वह अखिल भारतीय क्षत्रिय परिषद तथा महाराणा प्रताप मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से 16 लाख रूपए कीमत से गुप्तार घाट स्थित पार्क में स्थापित करवाई गई महाराणा प्रताप की मूर्ति का अनावरण करने के बाद उपस्थित जन समुदाय को संबोधित कर रहे थे। अयोध्या और राम मंदिर आंदोलन का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वर्ष 1992 तक कोई ऐसा साल नहीं बीता जब अयोध्या के लोगों ने चैन की सांस ली। जनपद के ही सरायराशी गांव के निवासी हमारे पूर्वजों ने तो 500 वर्षों से प्रतिज्ञा कर रखी थी कि राम का मंदिर बनने पर ही पगड़ी और जूती धारण करेंगे।

अब प्रतिज्ञा फलीभूत हो चुकी है, और जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। उन्होंने कहा कि लोग हमसे सवाल करते हैं कि आपको अस्थाई मंदिर में रामलला की मूर्ति स्थापित करने के दौरान कैसा लगा ? सीएम ने कहा कि मेरे लिए यह सबसे बड़े गौरव की बात है। हमारी तीन पीढिय़ों ने मंदिर आंदोलन के लिए कार्य किया। दादा गुरु ने जन्म भूमि पर मूर्तियों की स्थापना कराई और बाबा गुरु ने राम मंदिर आंदोलन को शुरू कराया। मुझको रामलला को उनके अस्थाई भव्य मंदिर में स्थापित करने का मौका ही नहीं मिला, बल्कि जन्म भूमि पर भव्य राम मंदिर के निर्माण का साक्षी होने का भी मौका मिल रहा है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नए भारत के निर्माण में उत्तर प्रदेश में वह सब कुछ होगा जो एक नए भारत के निर्माण के लिए आवश्यक है। राम की नगरी अयोध्या को उसकी मर्यादा और वैभव के अनुरूप विकसित किया जा रहा है। सभी को इसके विकास तथा संवर्धन में सहभागिता निभानी चाहिए। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर स्मारिका का भी विमोचन किया।

अनावरण समारोह का संचालन डॉक्टर चेत नारायण सिंह और प्रस्तावना -कार्ययोजना उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश डीपी सिंह ने रखी।

इस अवसर पर सांसद लालू सिंह, वपूर्व सांसद विनय कटियार, महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, जिपं अध्यक्ष रोली सिंह, विधायकगण डा अमित सिंह चौहान, वेद गुप्ता, रामचंद्र यादव ,कुलपति रविशंकर सिंह, पूर्व डीजीपी यशपाल सिंह, न्यायमूर्ति दिनेश सिंह, गंगा सिंह चौहान, संयोजक डॉ अजय प्रताप सिंह, मेमोरियल ट्रस्ट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अम्ब्रीश सिंह चौहान, सूर्यभान सिंह, सुनील सिंह, राघवेंद्र सिंह रन्नू, सूर्यबली सिंह, धीरेंद्र सिंह, हर बक्श सिंह, पृथ्वी सिंह, गुरु प्रसाद सिंह, जगजीवन बक्श सिंह, लालजी सिंह, शिव कुमार सिंह, रामवीर सिंह, संतोष सिंह, इंद्रजीत सिंह, नागेंद्र प्रताप सिंह, आलोक सिंह रोहित, भूपेंद्र सिंह, चंदन सिंह, गीता सिंह, राजेश कुमार सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।

https://www.ayodhyalive.com/देश-व-धर्म-के-लिए-बलिदान-की/

JOIN

अयोध्यालाइव समाचार youtube चैनल को subscribe करें और लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहे।
https://www.youtube.com/channel/UCs8PPJM3SmMZdIMQ6pg4e1Q?sub_confirmation=1

JOIN

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

For You
- FOLLOW OUR GOOGLE NEWS FEDS -spot_img
डा राम मनोहर लोहिया अवध विश्व विश्वविद्यालय अयोध्या , परीक्षा समय सारणी
spot_img

क्या राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने से कांग्रेस को फायदा हो सकता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
प्रभु श्रीरामलला सरकार के शुभ श्रृंगार के अलौकिक दर्शन का लाभ उठाएं राम कथा सुखदाई साधों, राम कथा सुखदाई……. दीपोत्सव 2022 श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने फोटो के साथ बताई राम मंदिर निर्माण की स्थिति