Saturday, April 20, 2024
spot_img

मां के गोद जैसी ‌सुखद अनुभूति का हो रहा एहसास: माननीय न्यायधीश

70 / 100

मां के गोद जैसी ‌सुखद अनुभूति का हो रहा एहसास: माननीय न्यायधीश

गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के पहले राष्ट्रीय पुरातन छात्र सम्मेलन का उद्घाटन शनिवार को मुख्य अतिथि इलाहाबाद हाईकोर्ट के माननीय न्यायधीश राहुल चतुर्वेदी ने प्रशासनिक भवन स्थित कमेटी हाल में किया। इस दौरान कुलपति प्रो राजेश सिंह ने उन्हें डि‌‌स्टिंगविश एल्युमिनाई अवार्ड से सम्मानित किया।

मुख्य अतिथि ने कहा कि विश्वविद्यालय में 62 वर्षों के बाद पुरातन छात्र सम्मेलन का आयोजन बड़े पैमाने पर हो रहा है। यहां आकर वैसी ही अनुभूति हो रही जैसे घर लौटने पर होती है। जिस प्रकार एक बच्चे को अपनी मां की गोद में सुकून का एहसास होता है।

कुछ ऐसा ही सुकून मुझे अपनी मातृ संस्था में आकर मिल रहा है। मेरे पिताजी इसी विश्वविद्यालय में शिक्षक थे। मेरे जन्म से लेकर वर्ष 1987 तक की शिक्षा ‌दीक्षा गोरखपुर में हुई है। यहां के साथी शिक्षकों के साथ बचपन गुजरा है।

विश्वविद्यालय में बीते उन सुनहरों दिनों की तस्वीर ‌किसी फिल्म की तरह आंखों के सामने चल रही है। आचार्यों के बीच खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। पहली विश्वविद्यालय की ओर से वृहद पैमाने पर पुरातन छात्र सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। जो ये दीप जला है वो हमेशा जलता रहे।

कुलपति प्रो. राजेश सिंह ने कहा कि अतिथियों को स्मृति चिन्ह एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि पुरातन छात्र सम्मेलन के आयोजन की कार्ययोजना पिछले साल एक मई को आयोजित करने की थी। मगर, कोरोना महामारी की वजह से आयोजन को टालना पड़ा। हालात सामान्य होने पर दोबारा पुरातन छात्रों से संपर्क हासिल किया गया।

अब तक 20 हजार विद्यार्थियों का डाटा बेस तैैयार किया गया है। 2000 पुरातन छात्रों ने पंजीकरण कराया है। करीब 1500 पुरातन छात्र ऑफलाइन मोड में कार्यक्रम में शामिल होंगे। तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से 35 अतिविशिष्ट पुरातन छात्रों को डिस्टिंगविश एल्युमिनाई अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।

विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला जज तेज प्रताप तिवारी, राममनोहर लोहिया के पूर्व कुलपति प्रो जीसीआर जायसवाल मौजूद रहे। संचालन प्रो अजय सिंह और स्वागत भाषण पुरातन छात्र परिषद के अध्यक्ष प्रो एस के सिंह ने किया। इस अवसर पर संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, समेत विभिन्न विभागों के शिक्षक, अधिकारी आदि मौजूद रहे।

https://www.ayodhyalive.com/10767-2/

JOIN

अयोध्यालाइव समाचार youtube चैनल को subscribe करें और लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहे।
https://www.youtube.com/channel/UCs8PPJM3SmMZdIMQ6pg4e1Q?sub_confirmation=1

JOIN

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

For You
- FOLLOW OUR GOOGLE NEWS FEDS -spot_img
डा राम मनोहर लोहिया अवध विश्व विश्वविद्यालय अयोध्या , परीक्षा समय सारणी
spot_img

क्या राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने से कांग्रेस को फायदा हो सकता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
प्रभु श्रीरामलला सरकार के शुभ श्रृंगार के अलौकिक दर्शन का लाभ उठाएं राम कथा सुखदाई साधों, राम कथा सुखदाई……. दीपोत्सव 2022 श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने फोटो के साथ बताई राम मंदिर निर्माण की स्थिति