Friday, March 29, 2024
spot_img

बीएचयू : कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन की उपस्थिति में छात्राओं व शिक्षक, शिक्षिकाओं ने खोला रोज़ा

68 / 100

बीएचयू : कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन की उपस्थिति में छात्राओं व शिक्षक, शिक्षिकाओं ने खोला रोज़ा

महिला महाविद्यालय में किया गया रोज़ा इफ्तार का आयोजन, कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन भी हुए शामिल

 कुलपति जी ने किया छात्राओं के साथ संवाद, महिला महाविद्यालय के विकास व छात्राओं के लिए बेहतर सुविधाओं की जताई प्रतिबद्धता

 छात्रावास संरक्षिकाएं अपनी दिक्कतों व ज़रूरतों के बारे में कराएं अवगत, इसमें छात्राओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाए

वाराणसी : रमज़ान के पाक महीने में आज काशी हिन्दू विश्वविद्यालय स्थित महिला महाविद्यालय में रोज़ा इफ्तार का आयोजन किया गया, जिसमें कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन भी शामिल हुए। कुलपति जी के साथ महिला महाविद्यालय के रोज़ादार शिक्षक, शिक्षिकाओं व छात्राओं ने अपना रोज़ा खोला व इफ्तार की।

डॉ0 मो0 अफज़ल हुसैन ने रोज़े की अहमियत तथा रमज़ान के पाक महीने का महत्व बताया। उन्होंने बताया कि कुरान शरीफ रमज़ान महीने में नाज़िल हुआ था। इंसानियत को पढ़ने का दर्स देने वाली भी यह मुकद्दस किताब है। इसलिए रमज़ान का यह महीना पाकीज़ा है, जब तमाम मुसलमान भाई बहन रोज़े रखते हैं।

कुलपति जी की उपस्थिति में छात्राओं व शिक्षक, शिक्षिकाओं ने खोला रोज़ा
कुलपति जी की उपस्थिति में छात्राओं व शिक्षक, शिक्षिकाओं ने खोला रोज़ा

रोज़ा का सबसे बड़ा और केंद्रीय महत्व का बिंदु है, तक़वा। इसका मतलब होता है संयम या तमाम दुनियावी तथा मनोवैज्ञानिक विकारों तथा बाधाओं से परहेज़ करने की सलाहियत विकसित करना। यह अभ्यास तथा सीख रोज़े से मिलती है। उन्होंने कहा कि कि रमज़ान का महीना खुद को शुद्ध बनाने का अवसर है, जब हम दूसरों के सुख दुख को साझा कर एक खुशहाल दुनिया की दुआ करते हैं।

 कुलपति जी ने किया छात्राओं के साथ संवाद

इस मौके पर कुलपति जी छात्राओं से रूबरू हुए और उन से खुलकर बात की। उन्होंने छात्राओं ने भी पूछा कि उन्हें किस किस तरह की दिक्कतें आती हैं। छात्राओं ने भी कुलपति जी ने अपने विचार साझा किये और अपनी आवश्यकताओं से उन्हें अवगत कराया। कुलपति जी ने कहा कि महिला महाविद्यालय के विकास व छात्राओं के लिए सुविधाएं बढ़ाने पर उनका व उनके प्रशासन का ख़ास ध्यान है और इस दिशा में कई सकारात्मक प्रयास किये गए हैं।

 छात्रावास संरक्षिकाएं अपनी दिक्कतों व ज़रूरतों के बारे में कराएं अवगत

उन्होंने छात्रावासों की संरक्षिकाओं से कहा कि वे छात्रावासों की आवश्यकताओं के बारे में ज़रूरी होमवर्क कर उन्हें अवगत कराएं तथा ये भी सुनिश्चित करें कि इसमें छात्राओं की सक्रिय व पूर्ण भागीदारी रहे। कुलपति जी को अपने बीच पाकर छात्राएं भी काफी उत्साहित दिखीं और उन्होंने कुलपति जी के साथ सेल्फी भी क्लिक की।

कार्यक्रम में छात्रावास समन्वयिका प्रो0 नीलम अत्री ने अतिथियों का स्वागत किया।कार्यवाहक प्रधानाचार्या प्रो. रीता सिंह ने कहा कि कुलपति जी के महिला महाविद्यालय में आने से छात्राओं व एमएमवी सदस्यों के बीच नई ऊर्जा का संचार हुआ है।

इस अवसर पर रेक्टर-प्रो. वी. के. शुक्ला, कुलसचिव प्रो0 अरूण कुमार सिंह, छात्र अधिष्ठाता प्रो. के. के. सिंह और मुख्य आरक्षाधिकारी प्रो. भुवन चन्द्र कापड़ी ने भी इफ्तार में शिरकत की। इस मौके पर प्रो0 निशात अफ़रोज़, डॉ0 राणा नूर, डॉ0 सबीना बानो, डॉ0 गौतम गीता जीवतराम, डॉ0 शुभासिनी, डॉ0 मोमीता दास तथा डॉ0 दिव्या कुशवाहा आदि भी उपस्थित रहे।कुलपति जी ने महिला महाविद्यालय प्रांगण में दो पौधों का रोपण भी किया।

https://www.ayodhyalive.com/10650-2/

JOIN

आप सभी सम्मानित साथियों से निवेदन है की फेसबुक पेज से जुड़े और ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ें । अयोध्यालाइव की लेटेस्ट खबरों के लिए फेसबुक पेज को Like और Follow करे।

https://www.facebook.com/Dainik-ayodhyalive-106701565274662/

अयोध्यालाइव समाचार youtube चैनल को subscribe करें और लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहे।
https://www.youtube.com/channel/UCs8PPJM3SmMZdIMQ6pg4e1Q?sub_confirmation=1

JOIN

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

For You
- FOLLOW OUR GOOGLE NEWS FEDS -spot_img
डा राम मनोहर लोहिया अवध विश्व विश्वविद्यालय अयोध्या , परीक्षा समय सारणी
spot_img

क्या राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने से कांग्रेस को फायदा हो सकता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
प्रभु श्रीरामलला सरकार के शुभ श्रृंगार के अलौकिक दर्शन का लाभ उठाएं राम कथा सुखदाई साधों, राम कथा सुखदाई……. दीपोत्सव 2022 श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने फोटो के साथ बताई राम मंदिर निर्माण की स्थिति