Friday, March 29, 2024
spot_img

ग्राम पंचायतों को अंतरित हुई प्रोत्साहन पुरस्कार योजना की धनराशि 

67 / 100

ग्राम पंचायतों को अंतरित हुई प्रोत्साहन पुरस्कार योजना की धनराशि

अयोध्या। मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के तहत चयनित जनपद के पांच ग्राम पंचायतों के ग्राम निधि खाते में 33 लाख रूपये की पुरस्कार धनराशि अंतरित कर दी गई। जिलाधिकारी ने इस राशि से गौशाला निर्माण, स्वच्छता, अपशिष्ट प्रबंधन तथा गर्म पंचायतों की आय वृद्धि की लिए करने का निर्देश दिया है।

सोमवार को जिलाधिकारी  नितीश कुमार ने बताया कि पंचायत सशक्तीकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रदेश के 74 जनपदों के 354 ग्राम पंचायतों को मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 में पुरस्कृत किया गया है। इस योजना में जनपद के पांच ग्राम पंचायतों को पुरस्कृत किया गया है।  योजना के मुताबिक ग्राम पंचायत सनाहा विकास खंड सोहावल को 11 लाख, ग्राम पंचायत घूरीटीकर विकास खंड तारून को 09 लाख, ग्राम पंचायत अमौनी विकास खंड मयाबाजार को सात लाख, ग्राम पंचायत इमामगंज विकास खंड अमानीगंज को चार लाख तथा ग्राम पंचायत रामपुर मया विकास खंड मयाबाजार को दो लाख रूपये का पुरस्कार दिया गया है। संबंधित ग्रामों के ग्राम निधि खाते में कुल 33 लाख रुपये की पुरस्कार राशि अंतरित की गई है।  उन्होंने बताया कि सम्बंधित विकासखण्ड अधिकारियों, ग्राम पंचायत सचिवों व प्रधानों को निर्देश दिया गया है कि पुरस्कार धनराशि का व्यय गौशाला/कांजी हाउस की मरम्मत व रख रखाव,स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबन्धन तथा ग्राम पंचायतों की आय के श्रोतों में वृद्धि के लिए किया जाय।  किन्तु इनके द्वारा प्राप्त आय ग्राम निधि के बैंक खातों में परिलक्षित होनी चाहिए।उन्होंने बताया कि पुरस्कार राशि से  पंचायत भवन का निर्माण,यदि पंचायत में पंचायत भवन पूर्व से निर्मित है तो उसमें आवश्यकतानुसार एक या दो अतिरिक्त कक्षों का निर्माण,पंचायत कार्यालय में कम्प्यूटर- प्रिंटर एवं इंटरनेट की सुविधा,जनसुविधा केन्द्र व लाईब्रेरी की स्थापना,टीकाकरण हेल्थ कैम्प के आयोजन/कोविड से बचाव हेतु टीकाकरण तथा वृहद जनकल्याण के कार्य के लिए भी किया जा सकता है।  हलांकि यह ध्यान रखना होगा कि उनकी व्यवस्था किसी अन्य योजनान्तर्गत नही की गयी है। जिलाधिकारी ने बताया कि भुगतान एनईएफटी अथवा आरटीजीएस के माध्यम से  किया जाय तथा ई.ग्राम स्वराज पर कार्यो की फीडिंग और आय-व्यय की गयी धनराशि का उपभोग प्रमाण पत्र यथाशीघ्र उपलब्ध कराया जाय।

https://www.ayodhyalive.com/ग्राम-पंचायतों-को-अंतरित/

JOIN
JOIN

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

For You
- FOLLOW OUR GOOGLE NEWS FEDS -spot_img
डा राम मनोहर लोहिया अवध विश्व विश्वविद्यालय अयोध्या , परीक्षा समय सारणी
spot_img

क्या राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने से कांग्रेस को फायदा हो सकता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
प्रभु श्रीरामलला सरकार के शुभ श्रृंगार के अलौकिक दर्शन का लाभ उठाएं राम कथा सुखदाई साधों, राम कथा सुखदाई……. दीपोत्सव 2022 श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने फोटो के साथ बताई राम मंदिर निर्माण की स्थिति