Friday, March 29, 2024
spot_img

आप सहयोग करें, सुरक्षा व व्यवस्था में नहीं होगी कमी-डीएम 

55 / 100

आप सहयोग करें, सुरक्षा व व्यवस्था में नहीं होगी कमी-डीएम

अयोध्या। आगामी पर्व और त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने के लिये सोमवार को जिलाधिकारी ने धर्मगुरुओं, समाज के गणमान्य लोगों तथा अधिकारीयों के साथ बैठक की।  बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि अयोध्या के समावेशी विकास के लिए सभी समुदाय के लोगों की सहभागिता जरूरी है। सभी सहयोग बनाये रखे। सुरक्षा और व्यवस्था पुलिस-प्रशासन की जिमेदारी है, इसमें कोई कोताही नहीं होने दी जायेगी।

रमजान माह, रमजान का अन्तिम शुक्रवार तथा ईद-उल-फितर के अवसर पर शांति, सुरक्षा एवं अन्य विभागीय व्यवस्थाओं के सम्बंध में मुस्लिम समुदाय के धार्मिक एवं प्रबुद्व नागरिकों तथा पुलिस व सम्बंधित विभागों के अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि ईद-उल-फितर पर्व को शांतिपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराने के लिए नामित जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट व स्टेटिक मजिस्ट्रेट सुबह ईद की नमाज के दो घंटे पूर्व से अपने तैनाती स्थल पर उपस्थित रहकर त्यौहार/भीड़ की समाप्ति तक शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था, पुलिस अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर सुनिश्चित करें। नगर निगम की ओर से साफ-सफाई व्यवस्था को और बेहतर करने के साथ साथ अवारा पशुओं को रोकने के लिए व्यवस्था,लोक निर्माण विभाग द्वारा सम्बंधित सडक़ों की मरम्मत, विद्युत विभाग द्वारा त्यौहार के दिन अनवरत विद्युत आपूर्ति, तारों व पोलों को ठीक रखना सुनिश्चित किया जाय। वहीं समस्त उपजिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में शांति, सुरक्षा, कानून एवं यातायात व्यवस्था को सुनिश्चित करने की हिदायत दी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने कहा कि जिन-जिन धार्मिक स्थलों पर नमाज अदा की जायेगी, वहां पर्याप्त पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी। इसके साथ ही आने जाने वाले लोगों के लिए बेहतर आवागमन व सुचारू व्यवस्था बनायी जाय तथा असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाय। उन्होंने पुलिस अधीक्षक नगर एवं ग्रामीण को असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखने तथा किसी भी प्रकार के अवांछनीय कार्य करने वालों पर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा। कहा कि किसी भी प्रकार के व्यवधान उत्पन्न करने वाले के प्रति वैधानिक कार्यवाही की जाय, बाड़ा संचालकों को पशुओ को अपने निर्धारित बाड़े में रखने का बंधपत्र भरवा नोटिस देने,सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर बनाये रखने और कोई भी एक्टिविटी हाईलाइट होने पर तत्काल संज्ञान लेकर कार्यवाही सुनिश्चित करने की हिदायत दी। अपील की कि स्वयं तथा अपने आसपास के समुदायों को सर्तक करें कि वह अफवाहों को आगे प्रसारित न करें और उसकी सूचना तत्काल अपने नजदीकी थाने को दें। दोषियों पर तत्काल कार्यवाही होगी। बैठक में सभी उपजिलाधिकारी, सभी पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी नगर सलिल कुमार पटेल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन महेन्द्र सिंह सहित नगर निगम, विद्युत, जलनिगम, जोनल, सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट आदि उपस्थित रहे।

: https://www.ayodhyalive.com/आप-सहयोग-करें-सुरक्षा-व-व्/ ‎

JOIN
JOIN

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

For You
- FOLLOW OUR GOOGLE NEWS FEDS -spot_img
डा राम मनोहर लोहिया अवध विश्व विश्वविद्यालय अयोध्या , परीक्षा समय सारणी
spot_img

क्या राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने से कांग्रेस को फायदा हो सकता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
प्रभु श्रीरामलला सरकार के शुभ श्रृंगार के अलौकिक दर्शन का लाभ उठाएं राम कथा सुखदाई साधों, राम कथा सुखदाई……. दीपोत्सव 2022 श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने फोटो के साथ बताई राम मंदिर निर्माण की स्थिति