अयोध्या : यूको बैंक का 80वाँ स्थापना दिवस मनाया गया
अयोध्या । यूको बैंक का 80 वा स्थापना दिवस अंचल कार्यालय अयोध्या सहित अंचल की सभी शाखाओं में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। इस उपलक्ष में डीजीएम अंचल प्रबंधक श्री सौरभ सिंह द्वारा वृक्षारोपण एवं एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ किया गया ।
अंचल प्रमुख ने बताया कि यूको बैंक की स्थापना घनश्याम दास बिरला के द्वारा 06 जनवरी 1943 को कोलकाता में की गई थी जो आज पूरे भारत में इसके शाखाएं ग्राहकों को विभिन्न तरह की सुविधाएं प्रदान कर रही है।
इस दिन अयोध्या अंचल के 15 जिलों गोरखपुर, bhinga भिंगा श्रावस्ती, अमेठी, अयोध्या, कुशीनगर,, रायबरेली, बहराइच, गोंडा, देवरिया, महाराजगंज, बस्ती, अम्बेडकरनगर, सुल्तानपुर, बलरामपुर, सन्त कबीर नगर की 38 शाखाओं में विभिन्न कार्यक्रमों के साथ साथ लोन मेला का भी आयोजन किया गया।
अंचल प्रमुख ने बताया कि यूको बैंक द्वारा इन जिलों में शाखाओ का विस्तार किया जा रहा है एवं यूको बैंक के डिजिटल बैंकिंग प्रोडक्ट्स के माध्यम से डिजिटल लेन देन को बढ़ावा दिया जा रहा है।