सूफी संत हजरत शेख अहमद अब्दुल हक़ (मखदूम साहब) के 606 वें उर्स ए शेख उल आलम
हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतीक विश्व विख्यात सूफी संत हजरत शेख अहमद अब्दुल हक़ (मखदूम साहब) के 606 वें उर्स ए शेख उल आलम के कार्यक्रम
रुदौली (अयोध्या) 5 जनवरी मस्जिद दरगाह शरीफ में बाद नमाज फज्र 6 बजे कुरान ख्वानी व जश्न ए ईद मिलाद उन नबी बाद नमाज ए मगरिब खिताब मौलाना राशिद निजामी। बाद नमाज ए इशा 8 बजे रात में महफिल ए समा (कव्वाली) दरगाह शरीफ में।
6 जनवरी बाद नमाज ए मगरिब खिताब मुफ्ती अमजद अली वारसी मिस्बाही मस्जिद दरगाह शरीफ में। बाद नमाज ए इशा 9 बजे रात में महफिल ए समा खानकाह मखदूम साहब में।
7 जनवरी बाद नमाज जोहर दोपहर 2 बजे महफिल ए समा खानकाह मखदूम साहब में बाद नमाज ए मगरिब सज्जादा नशीन शाह अम्मार अहमद अहमदी नैय्यर मियां द्वारा दरगाह शरीफ में चिराग जला कर चिरागदान की रस्म अदा की जाएगी। बाद नमाज ए इशा रात 9 बजे खानकाह मखदूम साहब में हजरत अब्दुल गनी मो अतीफ मियां कादरी बुदायूनी का महत्पूर्ण खिताब होगा मदरसा जामिया चिश्तिया का जलसा ए दस्तार ए फजीलत व हिफ्ज व मुख्य महफिल ए समा होगी जो पूरी रात चलेगी।
8 जनवरी सुबह 5 बजे पहला कुल बाद नमाज ए फज्र सुबह 6 बजे सज्जादा नशीन नैय्यर मियां द्वारा मखदूम साहब की मजार शरीफ पर केवड़ा व इत्र लगा कर गुस़ल शरीफ व चादर चढ़ाने की रस्म अदा की जाएगी। बाद नमाज ए जोहर दोपहर 2 बजे खानकाह मखदूम साहब में खिरके शरीफ की महफिल व आखरी कुल (विसाली कुल) सज्जादा नशीन नैय्यर मियां द्वारा नमाज ए असर अदा कराई जाएगी व मखदूम साहब की खिरक़े पवित्र वस्त्र की जियारत और दुवा कराई जाएगी उर्स संपन्न हो जाएगा। मेला अनवरत चलता रहेगा।
समस्त कार्यक्रम सज्जादा नशीन मुतवल्ली शाह अम्मार अहमद अहमदी नैय्यर मियां की अध्यक्षता में होंगे।
शाह अफाक अहमद अहमदी उर्फ अहमद मियां नायब सज्जादा नशीन दरगाह शरीफ ने जाकारी दी।
अयोध्यालाइव : योगी सरकार बसें यात्रियों को अब धार्मिकता का कराएंगी अहसास https://t.co/Xqz3ppdRRH
— अयोध्यालाइव (@ayodhyalive2) December 13, 2022