चांद दिखते ही 606 वें उर्स ए शेख उल आलम शुरू
रुदौली (अयोध्या )आज चांद दिखने के साथ ही विश्व विख्यात सूफी संत हजरत शेख अहमद अब्दुल हक (मखदूम साहब) के उर्स की शुरुआत सज्जादा नशीन व मुतवल्ली शाह अम्मार अहमद अहमदी नैय्यर मियां की अध्यक्षता में दरगाह शरीफ में महफिल ए समाह से हो गई। नैय्यर मियां के बेटे नायब सज्जादा नशीन शाह अफाक अहमद अहमदी उर्फ अहमद मियां ने जानकारी देते हुए बताया की मखदूम साहब का उर्स आज से शुरू हो गया है ।
5 जनवरी तक रोज रात में नैय्यर मियां की सदारत में दरगाह शरीफ के अंदर महफिल ए समह (कव्वाली) होती रहेगी 5,6,7,8 जनवरी तक उर्स के मुख्य कार्यक्रम होंगे। 8 जनवरी को सज्जादा नशीन व मुतवल्ली नैय्यर मियां द्वारा मखदूम साहब के खिरका शरीफ पवित्र वस्त्र की जियारत के साथ उर्स संपन्न हो जायेगा।
अहमद मियां ने बताया की उर्स में देश की तमाम खानकाहों के सज्जादा नशीन व मुरीदीन के साथ बड़ी संख्या में जायरीन आते है जिनके रहने खाने की व्यवस्था सज्जादा नशीन द्वारा की जाती है इस बार ज्यादा जायरीन आने की संभावना है। मेले में दुकानें झूले आना शुरू हो गए है
मेला लगभग एक महीने तक चलता रहता है।
अयोध्यालाइव : योगी सरकार बसें यात्रियों को अब धार्मिकता का कराएंगी अहसास https://t.co/Xqz3ppdRRH
— अयोध्यालाइव (@ayodhyalive2) December 13, 2022