मनरेगा में कार्य कर रही आधा दर्जन से उपर महिला मजदूरों ने थानाध्यक्ष से न्याय की गुहार लगाई
मनरेगा में कार्य कर रही आधा दर्जन से उपर महिला मजदूरों ने थानाध्यक्ष से न्याय की गुहार लगाई बस्ती:सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों में मौजूद गढढे,पोखरे में जमें सील्ट व बन्धों का निर्माण कराने के फरमान पर ब्लाक स्तर से जारी निर्देशों के तहत ग्रामों मनरेगा के मजदूरों को उनके भरण पोषण के लिए रोजगार उपलब्ध कराने के लिए रोजगार दिया जा रहा है, लेकिन कुछ जगहो पर प्रधानी चुनाव की रंजिश के तहत कुछ व्यक्तिगत लोग रोडा अटकाकर मजदूरों और प्रधान को परेशान कर आमादा फौजदारी करने पर तुले हुये है। एैसा ही एक मामला विकास खण्ड सदर अन्तर्गत ग्राम पंचायत हथिरजा में सम्मिलित ग्राम परसा डफाली में स्थिति पोखरे पर मनरेगा महिला मजदूरों के साथ कुछ पुरूष भी कार्य कर रहे थें कि इसी बीच शेर बहादुर, पुत्र ओकार नाथ, पोखरे पर चल रहे कार्य को जाकर गाली गुप्ता देते महिला मजूरों के साथ अभ्रदता के साथ पेस आते हुये हाथापाई तक करने लगे जिससे कुछ महिलाओं को चोटे भी आयी। इस सम्बन्ध में जब मनरेगा मजूदर शोभा पत्नी राम सुरेश ग्राम हथिरजा, चित्रावती पुत्री राजाराम ग्राम बहलोरवा, माधव देवी पत्नी सुखलाल, ...