अवैध कच्ची शराब के साथ 2 महिला गिरफ्तार
नवाबगंज (गोंडा)। पुलिस अधीक्षक गोंडा आकाश तोमर द्वारा अवैध कच्ची शराब निष्कर्षण/बिक्री की रोकथाम व अनुपालन के क्रम में नवाबगंज पुलिस ने सेमरा शेखपुर थाना नवाबगंज गांव निवासिनी दद्दन देवी पत्नी श्यामू चौहान के पास से 20 लीटर व जुगरा देवी उर्फ सुमिरता पत्नी रामू चौहान के पास से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया है।
अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक नवाबगंज अरविंद यादव ने कहा गिरफ्तारी के दौरान उपनिरीक्षक विवेक मौर्य, मुख्य आरक्षी वीरेंद्र प्रताप, आरक्षी सचेंद्र कुमार, राजकुमार व महिला आरक्षी फिरदौस खान, अर्चना देवी शामिल रहीं। उन्होंने बताया पकड़ी गई महिला अभियुक्तों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
अयोध्यालाइव : योगी सरकार बसें यात्रियों को अब धार्मिकता का कराएंगी अहसास https://t.co/Xqz3ppdRRH
— अयोध्यालाइव (@ayodhyalive2) December 13, 2022