



रुदौली(अयोध्या)बार एसोसिएशन रुदौली के चुनाव की घोषणा एल्डर्स कमेटी द्वारा करने के बाद मंगलवार को नामांकन के पहले दिन विभिन्न पदों के लिए 17 नामांकनपत्र दाखिल हुए।
एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन धनीराम यादव ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए हरि नारायन यादव,अली हैदर,महामन्त्री पद के लिए अमर सिंह यादव,सालिक राम,बृज कुमार,वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए धनी राम,उपाध्यक्ष प्रथम के लिए वीरेन्द्र कुमार यादव,प्रमोद कुमार व उमेश कुमार,उपाध्यक्ष द्वितीय पद के लिये नुरुल्लाह,कोषाध्यक्ष पद के लिए कमरुद्दीन अहमद व ओम प्रकाश,संयुक्त मंत्री(प्रकाशन)के लिए अरविन्द कुमार वर्मा,गवर्निंग काउंसिल सीनियर के लिए संत राम रावत व गवर्निंग काउंसिल जूनियर पद के लिए गुंजित कुमार व हसीबुर्रहमान ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।बताया कि अभी 27 जनवरी को भी 12 बजे से 3बजे तक नामांकन पत्र का दाखिला किया जाएगा।28 जनवरी को 12 बजे से 3 बजे तक नामांकन प्रपत्र की जांच की जाएगी।29 जनवरी को 12 से तक नामांकन प्रपत्र की वापसी की जाएगी।उन्होंने बताया कि 7 फरवरी सोमवार को 11 बजे से 3 बजे तक मतदान और उसी दिन 3:30 से मतगणना के बाद परिणाम की घोषणा कर दी जाएगी।
Related
