15 वर्षीय युवक की नदी में डूबकर हुई मौत
विधायक ने पहुंच कर मृतक परिवार को बंधाया ढांढस
एसडीएम से दैवीय आपदा से 4लाख सहायता राशि दिलाने को कहा
रुदौली(अयोध्या)रुदौली कोतवाली की शुजागंज चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत नयापुरा मजरे सड़री निवासी एक युवक की सरयू नदी में डूबने से मौत हो गई। ग्रामीणों की मदद से शव को नदी से खोज निकाला गया।
जानकारी के अनुसार शुजागंज चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत नयापुरा मजरे सड़री गांव निवासी हरीश कुमार पुत्र सत्यनाम 15 वर्ष अपने घर नयापुरा से अपने बाबा को खाना देने के लिए जा रहा था जिसका अचानक नदी के किनारे से पैर फिसल जाने से वह गिरकर नदी की धारा में डूबने लगा तभी वहां पर अपने जानवरों को चरा रहे ग्रामीणों ने देख लिया और उसे बचाने के लिए नदी में कूद कर उसे जीवित बचाने की काफ़ी कोशिश के बाद उसे जीवित नहीं बचा सके।मृतक बच्चे के पिता ने बताया कि मेरे पिता रामलाल जानवरों को लेकर नदी के किनारे चराने गए थे उन्हें खाना देने के लिए मेरा पुत्र गया था जिसका नदी किनारे पैर फिसल गया और वह नदी में डूबने लगा गांव के ही नकछेद ने बचाने की कोशिश भरपूर कोशिश की लेकिन नदी का बहाव तेज होने के कारण उसे जीवित नहीं बचा सके। किसी प्रकार शव ही मिल गया।मृतक के पिता ने बताया कि हमारे तीन पुत्रों में माझिल पुत्र था जो मेरा सहारा था लेकिन यह आज छोड़कर चला गया।पिता सहित पूरा परिवार का रो रो कर बूरा हाल है गांव मे शोक की लहर है।इस सम्बन्ध में शुजागंज चौकी प्रभारी विनय कुमार यादव ने बताया कि मृतक के शव का पंचायतनामा भरकर पीएम भेज दिया गया है।वहीं घटना की जानकारी होते ही विधायक रामचंद्र यादव घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक के परिजनों से मिलकर घटना पर गहरा दुःख प्रकट करते हुए पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया और हर संभव सहायत का आश्वासन दिया।विधायक ने एसडीएम अंशुमान सिंह को मृतक के परिजनों को दैवीय आपदा के तहत चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि देने के निर्देश दिए।