Wednesday, March 29, 2023

अवध विश्वविद्यालय के 15 छात्रों को चयन पीआरओ व पीएसई पदों पर हुआ

अवध विश्वविद्यालय के 15 छात्रों को चयन पीआरओ व पीएसई पदों पर हुआ

विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट ड्राइव में चयनित छात्रों को प्राप्त हुई नियुक्ति-पत्र

अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट सेल द्वारा गुरूवार को उत्कर्ष बैंक के सौजन्य से व्यवसाय प्रबन्ध एवं उद्यमिता विभाग में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। इसमें एम०बी०ए० बी०बी०ए० एवं बी0सी0ए0 के 15 छात्रों को नियुक्ति प्राप्त हुई। जिसमें आरती, सोनी, कृष्णा प्रताप, अनीस कुमार वर्मा, विवेक सिंह, विशाल पाण्डेय, विकास तिवारी, राजीव कुमार, शिवम पाण्डेय, अभिषेक सिंह, अभिषेक सिंह, मृदुल श्रीवास्तव, शुभान्सू कुमार गोस्वामी, शिफा जेहरा, सच्चिदानन्द कुमार पाण्डेय, अवनीश कुमार मिश्र का चयन पी०आर०ओ० एवं पी०एस०ई० के पदों पर हुई। इसमें एम०बी०ए० बी०बी०ए० एवं बी0सी0ए0 के 34 छात्रों ने हिस्सा लिया था।

विश्वविद्यालय प्लेसमेंट सेल की निदेशक डॉ० गीतिका श्रीवास्तव ने बताया कि कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह के दिशा-निर्देशन में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया है। इसमें उत्कर्ष बैंक के जोनल एच०आर० मैनेजर रत्नेश मिश्रा, चीफ मैनेजर तापी भूषण सिंह, प्रियंक टण्डन और राजीव कुमार सिंह द्वारा चयन प्रक्रिया को अपनाते हुए छात्रों का चयन किया गया है। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय का प्लेसमेंट सेल छात्रों को रोजगार दिलाने के लिए प्रयासरत् है।

इसके पूर्व भी यहां छात्रों का प्लेसमेंट किया गया है। जो कई मल्टीनेशनल कंपनियों में कार्यरत है। प्लेसमेंट ड्राइव में व्यवसाय प्रबन्ध एवं उद्यमिता विभागाध्यक्ष प्रो० अशोक शुक्ला ने छात्रों की सफलता पर हर्ष व्यक्त किया और कहा कि छात्रों के प्लेसमेंट के लिए विभाग आगे भी सहयोग करता रहेगा। विभाग के प्रो० हिमांशु शेखर सिंह ने सभी चयनित छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए प्लेसमेंट सेल के प्रति आभार व्यक्त किया। इसी क्रम में प्रो० शैलेन्द्र वर्मा ने विशेष तौर प्लेसमेंट ड्राइव में आये बैंक कर्मियों के प्रति आभार व्यक्त की।

विभाग की इस उपलब्धि पर प्लेसमेंट समन्वयक डाॅ0 निमिष मिश्र, डाॅ0 अंशुमान पाठक, डाॅ0 रामजी सिंह, डाॅ0 आशुतोष पाण्डेय, डाॅ0 संजीत पाण्डेय, डाॅ0 महेन्द्र पाल सिंह सहित अन्य अन्य शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त किया।

For You
- FOLLOW OUR GOOGLE NEWS FEDS -spot_img

क्या राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने से कांग्रेस को फायदा हो सकता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने फोटो के साथ बताई राम मंदिर निर्माण की स्थिति The Local’s Guide to San Francisc सूती, नायलॉन या एन-95? जानें, कोरोना वायरस से बचाव में कौन-सा मास्क है ज्यादा असरदार
%d bloggers like this: