



अजगैवा जंगल में पट्टा कर दिया 14 सौ बीघे खेतिहर सरकारी भूमि, हड़कंप
– ग्राम प्रधान ने बैठक कर मुख्यमंत्री को भेजा पत्र
– अवैध पट्टा खारिज कर चकबंदी प्रकिया शुरू कराने की मांग
टिनिच : प्रशासन और तहसील कर्मियों की मिलीभगत से सौ दो सौ नही बल्कि 14 सौ बीघे से अधिक खेतिहर भूमि को फर्जी तरीके से अपात्र लोगों को पट्टा कर खतौनी में उनका नाम दर्ज कर दिया गया है। भानपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत अजगैवा जंगल में यह बड़ा खेल हुआ है। ग्राम प्रधान ने बैठक कर मुख्यमंत्री, आयुक्त एवं सचिव राजस्व परिषद व जिलाधिकारी को पत्र लिखकर अवैध पट्टे को खारिज करने में साथ गांव में चकबंदी प्रकिया शुरू कराने की मांग की है।
प्रधान के पत्र के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है
प्रधान के पत्र के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है। भानपुर तहसील से जुड़े तमाम अधिकारी और कर्मचारी मामले को दबाने में जुटे है। क्योंकि जांच होने पर तमाम लोगों का गला फंसना तय माना जा रहा है। पत्र में प्रधान मधुबाला चौधरी ने कहा कि ग्राम सभा के सरकारी अभिलेख में वर्ष 1978 से लेकर 1996 तक ग्राम सभा की 14 सौ बीघे सरकारी भूमि को फर्जी तरीके से ग्राम सभा के साथ दूसरे स्थान के लोगों के नाम दर्ज कर दिया गया है।

मामले की जांच के लिए वर्ष 2008 में ग्रामीणों ने तत्कालीन जिलाधिकारी रोशन जैकब से जांच कराने की मांग की। जांच हुई और पट्टा फर्जी पाया गया। रोशन जैकब ने तहसील स्तरीय अधिकारियों को फर्जी नाम अभिलेख से हटाने का निर्देश दिया लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई। दबंग किस्म के कब्जेदारों और भू- माफियाओं ने साजिश ने चकबंदी प्रकिया को आज तक शुरू नही होने दिया। तमाम लोगों की मृत्यु के बाद उनकी संतानों के नाम भूमि दर्ज कर दी गई है।
मधु बाला चौधरी, ग्राम प्रधान अजगैवा जंगल
ग्राम पंचायत में अवैध पट्टों के चलते तमाम सरकारी योजनाओं का लाभ जनता को नही मिल पा रहा है। आंगनबाड़ी, अस्पताल सहित तमाम ऐसे से सरकारी संस्थान है जिनका निर्माण भूमि न मिल पाने के कारण नही हो पा रहा है। जबकि ग्राम पंचायत के पास 14 सौ बीघे से अधिक भूमि है। जिन पर भू माफियाओं का कब्जा है। उन्होंने कहा कि फर्जी पट्टे को खारिज कराने व चकबंदी प्रक्रिया शुरू कराने के लिए चरणबद्ध संघर्ष किया जाएगा।
गिरीश कुमार झा, एसडीएम, भानपुर
अजगैवा जंगल का प्रकरण संज्ञान में है। जांच कराई जा रही है। अपात्रों का नाम हटाने के साथ नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
https://www.youtube.com/channel/UCs8PPJM3SmMZdIMQ6pg4e1Q?sub_confirmation=1
ADVERTISEMENT
Related
Advertisements
