Friday, April 19, 2024
spot_img

कुलपति ने गोण्डा जिले के कई परीक्षा केन्द्रों की कराई सघन तलाशी

79 / 100

कुलपति ने गोण्डा जिले के कई परीक्षा केन्द्रों की कराई सघन तलाशी

विश्वविद्यालय सचलदल की तलाशी में आठ परीक्षार्थी धरे गए

कुलपति ने परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरें के संचालन का किया पड़ताल

अयोध्या। डाॅ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की बीए, बीएससी भाग दो-तीन व बीएससी होम साइंस तथा एग्रीकल्चर विषय की दोनोे पालियों की परीक्षा में शनिवार को 43 हजार 527 परीक्षार्थियों में से 1578 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह के निर्देश पर नकलविहीन परीक्षा संपादित कराने के लिए सचल दल ने विभिन्न केन्द्रों की सघन तलाशी ली। इन दोनों पालियों की परीक्षा में कुल आठ परीक्षार्थी अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए पकड़े गए। प्रथम पाली में सचलदल ने कामायनी महाविद्यालय लोहिया नगर सुल्तानपुर में एक छात्र को नकल करते पकड़ा।

JOIN

वही द्वितीय पाली की परीक्षा में श्रीबजरंग सिंह महाविद्यालय गौरीगंज, अमेठी में एक छात्रा, पं0 ओमकार नाथ महाविद्यालय भक्त का पुरवा अमेठी में एक, पं0 अशोक मिश्र स्मारक महाविद्यालय, खुटेहना में एक व महाराज बलभद्र सिंह रैकवार महाविद्यालय, बनकटा बहराइच में तीन छात्र अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए पाए गए। इन छात्रों पर नियमानुसार कार्यवाही की गई।

वही दूसरी ओर विश्वविद्यालय परीक्षा की द्वितीय पाली में कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह ने परीक्षा नियंत्रक उमानाथ व विशेष सचलदल के साथ गोण्डा जनपद के विभिन्न केन्द्रों का जायजा लिया। जिसमें माॅ गायत्री रामसुुरत पाण्डेय महाविद्यालय मसकनवा, गोण्डा में एक छात्र अनुचित साधन का प्रयोग करते धरा गया।

इसके अतिरिक्त वी0पी0 महाविद्यालय, शीतलगंज प्रताप महाविद्यालय, आचार्य नरेन्द्रदेव महाविद्यालय, गोण्डा के परीक्षा केन्द्र की सघन तलाशी कराई। इन केन्द्रों पर कुलपति ने सीसीटीवी कैमरे का बारीकी से अवलोकन करते हुए नकलविहीन परीक्षा कराने की हिदायत दी।

विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने कुलपति प्रो0 सिंह के निर्देश पर दोनों पालियों की परीक्षा की सचल दल द्वारा सघन तलाशी कराई जा रही है। इसके अतिरिक्त कुलपति भी अधिकारियों के साथ केन्द्रों का दौरा कर रहे है। विश्वविद्यालय के कंट्रोल रूम से परीक्षा की शुचिता एवं पवित्रता बनाये रखने के लिए केन्द्रों की निगरानी की जा रही है।

: https://www.ayodhyalive.com/कुलपति/

अयोध्यालाइव समाचार youtube चैनल को subscribe करें और लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहे।
https://www.youtube.com/channel/UCs8PPJM3SmMZdIMQ6pg4e1Q?sub_confirmation=1

JOIN

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

For You
- FOLLOW OUR GOOGLE NEWS FEDS -spot_img
डा राम मनोहर लोहिया अवध विश्व विश्वविद्यालय अयोध्या , परीक्षा समय सारणी
spot_img

क्या राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने से कांग्रेस को फायदा हो सकता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
प्रभु श्रीरामलला सरकार के शुभ श्रृंगार के अलौकिक दर्शन का लाभ उठाएं राम कथा सुखदाई साधों, राम कथा सुखदाई……. दीपोत्सव 2022 श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने फोटो के साथ बताई राम मंदिर निर्माण की स्थिति