सहभोज में समरसता की बही बयार
दुबौलिया । भिऊरा कप्तानगंज मार्ग स्थित पौराणिक स्थल बाबा झूंगीनाथ मंदिर पर पूर्व एमलसी स्व.डा.वाई.डी.सिंह के पुत्र श्वैतांक शेखर सिंह के द्वारा मकर संक्रांति पर्व पर आयोजित सहभोज कार्यक्रम में समाजिक समरसता की बयार बह चली। इस दौरान कार्यक्रम मे ऐ.डी.ऐकडमी के डारेक्टर श्वैतांक शेखर ने कहा कि ऊंच-नीच, छुआछूत को मिटाना ही इस कार्यक्रम का उद्देश्य है। ऐसे कार्यक्रम से समाज में जातिवाद का खात्मा होगा।और देश विकास की नई उंचाई पर जाएगा।इस मौके पर अजय सिंह, अमरेंद्र पाल सिंह(रिम्पू),सूर्यभान, राजन पाठक, भगवान बक्स सिंह,डा.आर.डी.मिश्रा, शोभाराम राजभर अमरिष ,यादराम यादव मौजूद रहे।