-विकसित भारत संकल्प यात्रा के अवसर पर जनपद के विभिन्न विकासखंडों एवं ग्राम पंचायतों में आयोजित किये गये कार्यक्रम
-कार्यक्रम में सांसद कैसरगंज एवं सांसद गोंडा ने लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, शाल तथा कंबल देकर किया सम्मानित
गोंडा। शनिवार को विकासखंड नवाबगंज के ग्राम पंचायत बहादुरा में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत गोंडा सांसद कीर्ति वर्धन सिंह ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन किया, साथ ही साथ आयुष्मान कार्ड किसान सम्मान निधि व अन्य योजनाओं से संबंधित लाभार्थियों का शाल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया, कार्यक्रम में अधिक संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
विकासखंड करनैलगंज ग्राम पंचायत पूरे अजब में विकसित भारत संकल्प यात्रा अन्तर्गत विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉल का सांसद कैसरगंज बृजभूषण शरण सिंह ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया, साथ ही लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित कर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी गई। वहीं विकासखंड नवाबगंज ग्राम पंचायत के सेमरा शेखपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत सांसद बृजभूषण शरण सिंह द्वारा स्टॉल का अवलोकन किया गया साथ ही साथ लाभार्थियों से संवाद किया गया, कार्यक्रम के दौरान हजारों की संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर नवाबगंज के बीडीओ राघवेन्द्र प्रताप सिंह एवं विभाग से संबंधित सभी अधिकारी व कर्मचारीगण तथा अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।