लकड़ी रखने से मना किया तो दबंगों ने पीटा
नवाबगंज (गोंडा)।नवाबगंज गिर्द के गड़ेरियन पुरवा अगमपुर निवासी सुभाष पाल पुत्र हृदय राम पाल ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा। बीते माह 28 नवंबर की शाम लगभग साढ़े पांच बजे बगल के आरोपी विजयपाल पुत्र बाबूराम उसकी जमीन में लकड़ी रख रहे थे। मना करने पर गाली गलौज देने लगे।
इसी बात को लेकर दबंग आरोपी के परिवार के विनयपाल, सीताराम व सुनील लाठी-डंडा लेकर आ धमके और उसको मारने पीटने लगे। जिससे उसके दाहिने हाथ की अंगुली टूट गई। दबंग आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी है।
प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने कहा तहरीर के आधार पर गंभीर चोट पहुंचाना, धमकी व अभद्रता का मुकदमा दर्ज किया गया है।
मारपीट में चोटिल सुभाष पाल