मानव एकता दिवस पर निरंकारी भक्तों द्वारा किया जाएगा उत्साह पूर्वक रक्तदान
रुदौली अयोध्या युग प्रवर्तक बाबा गुरुवचन सिंह जी की स्मृति में उनकी शिक्षाओं से निरंतर प्रेरणा लेते हुए संत निरंकारी मिशन द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मानव एकता दिवस के अवसर पर सम्पूर्ण विश्व मे रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा इस वर्ष दिनांक 23 अप्रैल दिन शनिवार प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक स्थान डाक बंगला नजदीक रेलवे स्टेशन रुदौली में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा इस शिविर में मिशन के श्रद्धालु द्वारा पूरे उत्साह के साथ बढ़ चढ़ कर रक्तदान किया जाएगा। रक्त एकत्रित करने हेतु मेडिकल कॉलेज kgmu लखनऊ की टीम द्वारा रक्त एकत्रित किया जाएगा। इस अवसर पर सम्पूर्ण भारतवर्ष के लगभग 265 स्थानों पर रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाएगा जिसमे लगभग 40000 से 50000 यूनिट रक्त संकलित किये जाने की संभावना है। इन शिविरों का आयोजन सन्त निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन सन्त निरंकारी मिशन की सामाजिक शाखा के तत्वावधान में किया जाएगा। प्रशासन द्वारा कोविड 19 के निर्देशों को ध्यान में रखते हुए सभी रक्तदान शिविरों का आयोजन होगा।। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी नन्द कुमार ने दी