गोंडा। उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद, लखनऊ द्वारा संचालित परीक्षा वर्ष 2023 के सेकेण्ड्री सीनियर सेकेण्ड्री, कामिल व फाजिल का परीक्षाफल दिनांक 27.07.2023 को घोषित किया जा चुका है। परीक्षा वर्ष 2023 में सेकेण्ड्री, सीनियर सेकेण्ड्री, कामिल तृतीय वर्ष तथा फाजिल द्वितीय वर्ष में प्रदेश के टाप-10 छात्र/छात्ऱाओं में जनपद-गोण्डा के 02 छात्र-छात्रा क्रमशः मदरसा दारूल उलूम यतीम खाना सफविया कर्नेलगंज गोण्डा की छात्रा जैनब खान एवं मदरसा दारूल उलूम कादरिया गुलशने बरकात पारासराय इटियाथोक गोण्डा के छात्र मोहम्मद सलमान वर्ष 2023 की कामिल की परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की है, उक्त छात्र-छात्रा को मंत्री अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक़्फ विभाग उ0प्र0 शासन लखनऊ द्वारा प्रमाण-पत्र दिया गया है।
उन्होंने बताया है कि प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम योजनान्तर्गत कार्यदायी संस्था सी0एण्ड डी0एस0 द्वारा राजकीय बालिका इण्टर कालेज ग्राम हथियागढ़ विकास खण्ड बभनजोत का कार्य पूर्ण कर जिला विद्यालय निरीक्षक गोण्डा को माह दिसम्बर, 2023 में हस्तगत करा दिया गया है एवं राजकीय बालिका इ0का0 ग्राम हिन्दुनगर खास विकास खण्ड इटियाथेाक गोण्डा का भी हस्तगत करने की कार्यवाही की प्रक्रिया पूर्ण की जा चुकी है।