Friday, March 29, 2024
spot_img

बीएचयू : समन्वित ग्रामीण विकास केंद्र में श्री संजय शेरपुरिया जी “ ग्रामीण विकास एवं सामाजिक उद्यमिता ” विषय पर वाख्यान

53 / 100

बीएचयू : समन्वित ग्रामीण विकास केंद्र में श्री संजय शेरपुरिया जी “ ग्रामीण विकास एवं सामाजिक उद्यमिता ” विषय पर वाख्यान

बीएचयू । समन्वित ग्रामीण विकास केंद्र संजय शेरपुरिया “ ग्रामीण विकास एवं सामाजिक उद्यमिता ” विषय पर वाख्यान का आयोजन किया गया। संजय शेरपुरिया सामाजिक उद्यमी , लेखक , संस्थापक 4youths.org, विश्व रिकॉर्ड धारक , रास्ट्रीय राजदूत एस डी जी चौपाल है,उत्तर प्रदेश एवं बिहार के मजदूरों को हमारे प्रदेश के युवा यही पर रोजगार के नए अवसर प्रदान करे, युवाओं को अपने अन्दर के संकोच भावना से बाहर आना होगा और अपनी संस्था का खुद मालिक बनना होगा, कृषि उत्पादों को डायरेक्ट टू होम विधि से ऑनलाइन बेचने की बात की ।

अपने वाख्यान में किसानो वंचितों के लिए छात्रों का आवाहन किया, आज का किसान कैसे अपने उत्पाद को सीधे अपने ग्राहक तक बेचे इस पर काम करना होगा श्री संजय शेरपुरिया जी ने ग्रामीण विकास केंद्र के पचास प्रतिशत छात्रों के लिए रोजगार भी ऑफर दिया आप ने अनेक पुस्तकों का लेखन भी किया है, संकाय प्रमुख एवं केंद्र के निदेशक प्रोफेसर कौशल किशोर मिश्र जी ने अपने जड़ों को न भूलने की बात कही वंचितों गरीब असहाय लोगों के लिए कार्य कर रहे हैं ,

केंद्र के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ आलोक कुमार पाण्डेय ने कार्यक्रम का आयोजन किया एवं संचालन किया कार्यक्रम में अतिथियों को केंद्र के से सम्बंधित जानकारी शिखा स्वर्णकार ने प्रस्तुत किया प्रत्युष ने स्वागत भाषण दिया , व कुलगीत श्वेता शिखा , पुष्पांजलि सिंह, अनिंदिता तिवारी, मालती कुमारी और प्रत्युष प्रभात, के द्वारा प्रस्तुत किया गया , सिलाई केंद्र की पूर्व प्रशिक्षुओं द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई जिन्हें देख मुख्य अतिथि ने काफी प्रशंसा करते हुए रोजगार से जोड़ने की बात कही। डॉ. भूपेन्द्र प्रताप सिंह जी एवं अनुराग कश्यप ने धन्यवाद ज्ञापन किया,

कार्यक्रम का ऑनलाइन प्रसारण भी किया गया जिसमे एम ए प्रथम वर्ष के छात्र भी सम्मिलित हुवे थे श्रीमती आरती विस्वकर्मा जी इंस्ट्रक्टर सिलाई प्रशिक्षण , सुमन सिंह श्री कमलेश राय जी डी डी न्यूज़ , श्री मणि शंकर राय , भानू प्रताप सिंह उपस्थित थे अजय भारद्वाज, आलोक कुमार, राहुल कुमार , राणाप्रताप , उदित कुमार , राहुल रंजन , अनुपम , अनुराग कुमार, चन्द्रकान्त पटेल अनिल भूषण, रामजी, रामलखन , सतीश, सुरेश सम्मिलित थे ।

JOIN

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

For You
- FOLLOW OUR GOOGLE NEWS FEDS -spot_img
डा राम मनोहर लोहिया अवध विश्व विश्वविद्यालय अयोध्या , परीक्षा समय सारणी
spot_img

क्या राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने से कांग्रेस को फायदा हो सकता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
प्रभु श्रीरामलला सरकार के शुभ श्रृंगार के अलौकिक दर्शन का लाभ उठाएं राम कथा सुखदाई साधों, राम कथा सुखदाई……. दीपोत्सव 2022 श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने फोटो के साथ बताई राम मंदिर निर्माण की स्थिति