Advertisements




पुरस्कार वितरण के साथ हिन्दू इण्टर कॉलेज में संपन्न हुआ समर कैंप
7 दिन तक चले कैंप में छात्र छात्राओं ने दिखाए अपने हुनर
रूदौली(अयोध्या) : जनपद के प्रतिष्ठित हिन्दू इंटर कॉलेज में आज पुरस्कार वितरण के साथ समर कैंप का समापन हुआ। समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रधानाचार्य राम प्रिया शरण सिंह ने की। अतिथि के रूप में प्रभारी नयागंज चौकी सब इस्पेक्टर अविनाश चंद्र व सरोज देवी रही। 7 दिनों तक चले इस समर कैंप में विद्यार्थियों ने सृजनात्मक लेखन, पोस्टर मेकिंग, रंगोली, भाषण, गायन, नृत्य, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट ,खेल आदि मैं अपने हुनर दिखाए।
सृजनात्मक लेखन में नित्या मौर्या मॉडल मेकिंग में टीम मानसी तिवारी, हस्तशिल्प में प्रिंस राजपूत,रंगोली में स्नेहा मौर्या, गायन में महक निषाद, भाषण में रागिनी कश्यप, नृत्य में अभय कृष्णा, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट में रितिक मौर्या, स्काउट में तान्या चौरसिया, खेल में पंकज शर्मा को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। समापन समारोह को संबोधित करते हुए प्रभारी चौकी नयागंज श्री अविनाश चंद्र ने कहा कि समर कैंप में किताबों से हटकर जिस तरह से आप सभी ने अपने आप को प्रस्तुत किया है उससे यह प्रतीत होता है कि हिंदू इंटर कॉलेज में रहकर आपके भीतर के हुनर को ऊंचा आसमान मिलेगा।
विद्यालय के अध्यापक व सांस्कृतिक विभाग प्रमुख आशीष शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यालय विद्यार्थियों का पाठ्य सहगामी क्रियाओं के माध्यम से उन्नयन करने का हर संभव प्रयास करता है इस समर कैंप ने विद्यालय को कई प्रतिभाएं दी हैं और यही इस समर कैंप की सफलता है। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रधानाराम प्रिया शरण सिंह ने कहा कि आज अपने गुणवत्ता परक अध्ययन अध्यापन के साथ शासन की मंशा रूप सभी कार्यक्रमों को संचालित करने में विद्यालय जनपद में अग्रणी स्थान पर है और यह सब विद्यालय के अध्यापकों और छात्र छात्राओं की प्रतिभागिता के बल पर ही संभव हुआ है।
समारोह को विद्यालय के अध्यापक राधे कृष्ण नंद यादव अशोक राय अवधेश कुमार अभिषेक श्रीवास्तव ने भी संबोधित किया कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की अध्यापिका श्रीमती रंजना सिंह ने किया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने समर कैम्प के अपने अनुभव भी व्यक्त किये।सब इंस्पेक्टर श्रीमती सरोज देवी व कांस्टेबल दीक्षा तिवारी ने बालिकाओं को मिशन शक्ति से संबंधित जानकारी देते हुए पत्र भी वितरित किया।
https://www.ayodhyalive.com/पुरस्कार-वितरण-के-साथ-हिन/
https://www.voiceofayodhya.com/?zx=3af75ad7f53b7059
informationayurvedic
https://go.fiverr.com/visit/?bta=412348&brand=fiverrcpa
https://amzn.to/38AZjdT
ADVERTISEMENT
Hi Friends, This is my YouTube Channel. Please LIKE, COMMENT & Subscribe and Support th
Share this:
- Click to share on Twitter (Opens in new window)
- Click to share on Facebook (Opens in new window)
- Click to share on Reddit (Opens in new window)
- Click to share on LinkedIn (Opens in new window)
- Click to share on Telegram (Opens in new window)
- Click to share on WhatsApp (Opens in new window)
- Click to share on Pocket (Opens in new window)
- Click to share on Tumblr (Opens in new window)
Related
Advertisements