



पाबंदिया लागू करायें, लेकिन आजीविका का रखें ध्यान -मंडलायुक्त
अयोध्या। कोविड की तीसरी लहर के दौरान सरकार की ओर से आर्थिक गतिविधियों के संचालन तथा आजीविका के संरक्षण की हिदायत के बाद प्रशासन ने भी अनुपालन की कवायद शुरू कर दी है। मंडलायुक्त/ रोल आब्जर्बर की ओर से सभी जिलाधिकरियों को निर्देश जारी किया गया है कि पाबंदिया लागू करायें, लेकिन आजीविका और लोगों की सहूलियत का भी ध्यान रखें।
शुक्रवार को मंडल के सभी जिलाधिकारियों को जारी निर्देश में मंडलायुक्त/ रोल आब्जर्बर नवदीप रिणवा का कहना है कि ओमीक्रान के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सभी को सतर्क रहना है लेकिन पैनिक स्थिति ना आए इसका भी ध्यान रखना है। ओमीक्रान की रोकथाम के लिए की जा रही कार्यवाहियों के बीच इसका भी ध्यान रखा जाय कि लोगों की आजीविका को कम से कम नुकसान हो। कोविड पर नियंत्रण के लिए लोकल कंटेनमेंट पर ज्यादा फोकस किया जाय और शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिए हर घर दस्तक अभियान में तेजी लायी जाय।
उन्होंने नगर निगम के अधिकारी व पार्षदों को जन सामान्य को जागरूक करने का निर्देश देते हुए कहा है कि नगर निगम क्षेत्र ही नहीं संपूर्ण जनपद को कोरोना वायरस से बचाने के लिए सभी का योगदान सुनिश्चित किया जाना बेहद जरूरी है।समस्त जिलाधिकारी सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क लगाए घूमते लोगों पर कार्यवाही करें और शासन द्वारा जारी कोविड गाइडलाइंस का अनुपालन सुनिश्चित करायें। मंडल में बढ़ते कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत उन्होंने आमजन से अपील की है कि जब भी घर से बाहर निकले तो मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का अवश्य पालन करें। इसके साथ ही समय-समय पर हाथ धोते व सेनीटाइज करते रहे। अगर किसी में कोरोना के लक्षण दिखते हैं तो वह अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अवश्य अपना टेस्ट करवायें और न्यूनतम लक्षण होने पर खुद को एक सप्ताह के लिए आइसोलेट करें तथा गंभीर समस्या होने पर चिकित्सा परामर्श के लिये डॉक्टर से संपर्क करें।
ADVERTISEMENT
Related
Advertisements
