Saturday, April 20, 2024
spot_img

धाम की आस्था,कला एवं संस्कृति के अनुरूप हो निर्माण और विकास-डीएम

81 / 100

धाम की आस्था,कला एवं संस्कृति के अनुरूप हो निर्माण और विकास-डीएम
मुक्ताकाशी प्रेक्षागृह के निर्माण में मिली हीलाहवाली

प्रेक्षागृह में ट्रांसफार्मर के बावजूद आपूर्ति न होने पर जताई नाराजगी

अयोध्या। सोमवार को जिलाधिकारी ने अंतरराष्ट्रीय बस अड्डे के पीछे स्थित सांस्कृतिक मंच,मुक्ताकाशी मंच तथा तुलसी स्मारक भवन के अत्याधुनिकीकरण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। तुलसी स्मारक सदन का आधुनिकीकरण अयोध्या धाम की आस्था,कला एवं संस्कृति के अनुरूप कराने की हिदायत दी। मुक्ताकाशी प्रेक्षागृह के निर्माण में हीलाहवाली और सांस्कृतिक प्रेक्षागृह में ट्रांसफार्मर स्थापित होने के बावजूद विद्युत् आपूर्ति न होने पर नाराजगी जताई और तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया।

अयोध्या शोध संस्थान के निदेशक तथा कार्यदायी संस्था यूपीसिडको के सहायक अभियन्ता एवं अवर अभियन्ता के साथ तुलसी स्मारक भवन पहुंचे जिलाधिकारी नितीश कुमार ने अत्याधुनिकीकरण के कार्यों का निरीक्षण किया। निर्माण कार्यों की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने निर्माण इकाई को समस्त कार्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराने हेतु कम से कम दो शिफ्ट में पर्याप्त संख्या में मिस्त्री एवं श्रमिक लगाने, किसी भी कार्य में उच्चगुणवत्ता से कोई समझौता न करने, हाल के एकाउस्टिक सिस्टम को उच्च स्तरीय बनाये जाने,फॉल सीलिंग के अवशेष कार्यों को विशेष गुणवत्तापूर्ण ढंग से कराये जाने का निर्देश दिया। कहा कि तुलसी स्मारक भवन, अयोध्या का ऐतिहासिक भवन है।

इसकी ऐतिहासिकता एवं महत्व की दृष्टि से इसके आन्तरिक साज-सज्जा तथा प्रवेश व निकास द्वार को अयोध्या धाम की आस्था, कला एवं संस्कृति के अनुरूप ही कराया जाय और पूर्व में भवन की दीवालों पर करायी गयी चित्रकारी तथा टेराकोटा कला के माध्यम से रामायण के विविध प्रसंगों का अंकन पुन: कराया जाट तथा तुलसी स्मारक भवन को राज्य सिग्नेचर बिल्डिंग के रूप में तैयार कराने और सभी कार्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण गुणवत्ता के साथ सभी तकनीकी मापदण्डों को ध्यान में रखकर कराने को कहा और यदि किसी स्तर पर कोई समस्या या अवरोध हो तो वह तत्काल संज्ञान में लाया जाय।

JOIN

इसके पूर्व उन्होंने बस अड्डे के पीछे स्थित सांस्कृतिक मंच के निरीक्षण में स्थायी ध्वनि, प्रकाश एवं विद्युत की व्यवस्था हेतु सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। परिसर में ट्रांसफार्मर रखे जाने के बावजूद प्रेक्षागृह में जनरेटर से राम लीला का मंचन कराये जाने की जानकारी पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने अधिशाषी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड-द्वितीय को दो दिन के अन्दर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने की हिदायत दी।

प्रेक्षागृह की दीवालों पर करायी गयी चित्रकारी आकर्षक न होने पर निदेशक, अयोध्या शोध संस्थान को इसे रामायण की थीम पर अलग-अलग शैलियों में चित्रण कराने,परियोजना प्रबन्धक, सी एण्ड डी एस, यूनिट-44 को बस अड्डे से प्रेक्षागृह को जाने वाली सडक़ तथा अन्य स्थलीय विकास के कार्यों को तेजी से पूरा कराने, कलाकारों के आवास हेतु प्रेक्षागृह में ही डार्मेट्री की व्यवस्था हेतु प्रस्ताव उपलब्ध कराने तथा निदेशक अयोध्या शोध संस्थान को अन्तर्राष्ट्रीय राम लीला संकुल परिसर में निर्मित सांस्कृतिक मंच पर गत एक माह से चल रहे राम लीला के मंचन में श्रद्धालुओं एवं दर्शकों की संख्या में वृद्धि किये जाने के लिये व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार का निर्देश दिया।

वहीं मुक्ताकाशी प्रेक्षागृह के निरीक्षण में जिलाधिकारी ने लगभग 1500 दर्शकों की क्षमता से युक्त मुक्ताकाशी प्रेक्षागृह के निर्माण में कई स्थलों पर मानक से कम पर कराये गये कार्यों पर नाराजगी जताते हुए समस्त अधूरे कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने और प्रेक्षागृह से पीएसी के अस्थायी कैम्प को शीघ्र अन्यत्र उपयुक्त स्थान पर स्थानान्तरित कर प्रेक्षागृह को संचालित करने का भी खाका तैयार करने की हिदायत दी। इस दौरान अयोध्या शोध संस्थान के निदेशक डॉ लवकुश द्विवेदी, संस्थान के प्रशासनिक अधिकारी राम तीरथ, सी एण्ड डीएस यूनिट-44 के परियोजना प्रबन्धक देवव्रत पवार तथा यूपीसिडको के सहायक अभियन्ता अश्वनी कुमार श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

 https://www.ayodhyalive.com/धाम-की-आस्थाकला-एवं-संस्क/ ‎

https://go.fiverr.com/visit/?bta=412348&brand=fiverrhybrid

https://go.fiverr.com/visit/?bta=412348&brand=fiverrcpa

JOIN

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

For You
- FOLLOW OUR GOOGLE NEWS FEDS -spot_img
डा राम मनोहर लोहिया अवध विश्व विश्वविद्यालय अयोध्या , परीक्षा समय सारणी
spot_img

क्या राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने से कांग्रेस को फायदा हो सकता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
प्रभु श्रीरामलला सरकार के शुभ श्रृंगार के अलौकिक दर्शन का लाभ उठाएं राम कथा सुखदाई साधों, राम कथा सुखदाई……. दीपोत्सव 2022 श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने फोटो के साथ बताई राम मंदिर निर्माण की स्थिति