Friday, March 29, 2024
spot_img

दो पक्षों में हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने सात महिलाओं सामेत नौ लोगों पर की कार्यवाही

59 / 100

दो पक्षों में हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने सात महिलाओं सामेत नौ लोगों पर की कार्यवाही

मिल्कीपुर(अयोध्या) । इनायत नगर थाना क्षेत्र के कोठिया चौराहे पर मामूली विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई जिसमें खाना बना रही एक 20 वर्षीय युवती घायल हो गई जानकारी मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस के ऊपर एक पक्ष के लोगों द्वारा एक तरफा कार्यवाही का आरोप लगाकर विरोध करना शुरू कर दिया पुलिस ने दोनों पक्षों से 7 महिलाओं सहित नौ लोगों का शांतिभंग में चालान कर दिया।
थाना क्षेत्र के शाहगंज चौकी अंतर्गत कोठिया चौराहे पर बुधवार देर शाम मिट्ठू राम चौहान व सहज राम चौहान के परिजनों के बीच जमकर लाठी-डंडे व ईट चली संयोग रहा कि दोनों पक्षों के लोगों को मामूली चोटें आई लेकिन एक पक्ष से 20 वर्षीय किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गई मिट्ठू लाल का आरोप था कि पड़ोस के रहने वाले सहज राम का पुत्र संजय चौहान बुधवार को अपनी छत पर चढ़कर खाना बना रही 20 वर्षीय पुत्री ललिता के ऊपर पत्थर मारा जिससे कड़ाही में उबलता तेल शरीर के ऊपर व आंख में पड़ गया पड़ गया,

जिसमें उसकी आंख जल गई जिससे वह हल्ला गुहार करने लगी चीखने चिल्लाने लगी जिसको लेकर दोनों पक्षों के परिजनों के बीच कहासुनी होने लगी इसी पर मारपीट शुरू हो गई स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पीआरबी 112 को दी रात में पुलिस ने मामले को रफा-दफा करा दिया था और घायल ललिता को इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज शुरू हुआ लेकिन सुबह होते ही दोनों परिवारों के बीच फिर संघर्ष शुरू हुआ जिसमें लाठी-डंडे चलने लगे दोनों तरफ के लगभग दर्जनों भर लोगों को मामूली चोटें आई जानकारी मिलते ही पहुंची स्थानीय पुलिस को भी लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा मिट्ठू राम का आरोप था कि शाहगंज चौकी पुलिस दूसरे पक्ष से मिलकर आए दिन प्रताड़ित करती हैं मामले को बिगड़ता देख घबराए चौकी इंचार्ज शाहगंज जय किशोर अवस्थी घटना की जानकारी उच्च अधकारियों को दी जानकारी मिलते ही पीआरबी 112 की 3 गाड़ियां व थाने से महिला कांस्टेबल सहित फोर्स भी मौके पर पहुंच गई,

जिसमें पुलिस ने एक पक्ष से पिंटू चौहान ,लक्ष्मी, सुरजा, रीता, धनाऊ व दूसरे पक्ष से सुभद्रा, सोनी, चांदनी, मिट्ठू राम को चौकी उठा लाए कार्यवाही के दौरान स्थानीय पुलिस ने क्रूरता के सारी हदें पार कर दी पुलिस ने रीता चौहान के 10 माह के पुत्र ऋषभ को उससे अलग कर दीया वह बेटे को साथ ले जाने की जिद करती रही लेकिन पुलिस ने उसकी एक न सुनी और 10 माह का बेटा दिनभर भूख से तड़पता रहा दूसरी तरफ विक्रम चौहान की पत्नी सोनी भी पुलिस प्रताड़ना का शिकार हुई और वह अपने साथ 10 माह के बच्चे को थाने लेकर गई इस संबंध में चौकी इंचार्ज शाहगंज से किशोर अवस्थी ने कहा कि शराब के नशे में लोग आए दिन झगड़ते रहते हैं इसके लिए मैं क्या करूं उन्हें घटना के संबंध में थाना अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने कहा कि शराबियों पर अंकुश ना लगाना चौकी इंचार्ज की नाकामी है ।

JOIN

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

For You
- FOLLOW OUR GOOGLE NEWS FEDS -spot_img
डा राम मनोहर लोहिया अवध विश्व विश्वविद्यालय अयोध्या , परीक्षा समय सारणी
spot_img

क्या राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने से कांग्रेस को फायदा हो सकता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
प्रभु श्रीरामलला सरकार के शुभ श्रृंगार के अलौकिक दर्शन का लाभ उठाएं राम कथा सुखदाई साधों, राम कथा सुखदाई……. दीपोत्सव 2022 श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने फोटो के साथ बताई राम मंदिर निर्माण की स्थिति