Thursday, March 30, 2023

ताजमहल के बंद 22 कमरों को खोलने की भाजपा मीडिया प्रभारी ने दायर की याचिका

ताजमहल के बंद 22 कमरों को खोलने की भाजपा मीडिया प्रभारी ने दायर की याचिका

10 मई को हाईकोर्ट में हो सकती है सुनवाई

अयोध्या : आगरा ताजमहल को लेकर विवाद अब जोर पकड़ने लगा है अयोध्या के संत परमहंस ने तेजो महालय बता पहले वहां पूजा-अर्चना करने की कोशिश की उसके बाद अब अयोध्या के भाजपा मीडिया प्रभारी डॉ रजनीश सिंह ने लखनऊ हाई कोर्ट में एक याचिका फाइल की है जिसमें उन्होंने कहा है की ताजमहल के बंद 22 कमरों को खोला जाए जिससे उसकी राज आम जनता के सामने आ सके इस याचिका पर सुनवाई होनी बाकी है और 10 मई को इस पर सुनवाई हो सकती है ।

दरअसल ताजमहल से जुड़ा यह पूरा विवाद काफी पुराना है हाईकोर्ट में दायर याचिका में ताजमहल में बंद करीब 20 कमरे खोलने की बात कही गई हैं इन कमरों में किसी को भीतर जाने की इजाजत नहीं है इसलिए इन कमरों में हिंदू देवताओं और शास्त्रों की मूर्तियां होने की आशंका जताई जाती रही है,

और यही आशंका डॉ रजनीश सिंह भी जता रहे है उनका कहना है कि उन्होंने उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर एएसआई को तथ्यों का पता लगाने के लिए इन कमरों को खोलने का खोलने और सभी विवादों को शांत करने का आग्रह किया है,

याचिकाकर्ता डॉ रजनीश सिंह ने अपनी याचिका में राज्य सरकार को एक समिति गठित करने के लिए निर्देश देने की मांग की गई है यह समिति ही ताजमहल के बंद कमरों की जांच करें और हिंदू मूर्तियों या धर्म ग्रंथों से जुड़े सभी तथ्यों और साक्ष्यों की जांच पड़ताल भी करें लखनऊ हाई कोर्ट 10 मई को इस पर सुनवाई करेगी

इसी के बाद यह तय होगा कि यह विवाद कितनी दूर तक जाता है हालांकि डॉ रजनीश कहते हैं की वह हाईकोर्ट के बाद सुप्रीम कोर्ट और फिर जनता के बीच इस मुद्दे को लेकर जाएंगे साफ जाहिर है विवाद निकला है तो बड़ी दूर तलक जाएगा ।

https://www.ayodhyalive.com/ताजमहल/

अयोध्यालाइव समाचार youtube चैनल को subscribe करें और लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहे।
https://www.youtube.com/channel/UCs8PPJM3SmMZdIMQ6pg4e1Q?sub_confirmation=1

For You
- FOLLOW OUR GOOGLE NEWS FEDS -spot_img

क्या राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने से कांग्रेस को फायदा हो सकता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने फोटो के साथ बताई राम मंदिर निर्माण की स्थिति The Local’s Guide to San Francisc सूती, नायलॉन या एन-95? जानें, कोरोना वायरस से बचाव में कौन-सा मास्क है ज्यादा असरदार