Thursday, March 30, 2023

ठाकरे परिवार के राजकुमारो की लड़ाई अब महाराष्ट्र से अयोध्या तक आई

ठाकरे परिवार के राजकुमारो की लड़ाई अब महाराष्ट्र से अयोध्या तक आई

अयोध्या : अयोध्या की सड़कों पर इन दिनों शिवसेना और मनसे का आपसी विवाद साफ देखने को मिल सकता है दोनों ही पार्टियों के राष्ट्रीय अध्यक्षों के अयोध्या दौरे को लेकर  अलग-अलग बैनर लगाए गए थे जिसको प्रशासन के द्वारा गुपचुप तरीके से चंद घंटों में ही हटवा दिया गया बीते दिनों राज ठाकरे के अयोध्या आगमन को लेकर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने अयोध्या की सड़कों पर एक पोस्टर लगाया था जिस पर स्लोगन दिया गया था – राजतिलक की करो तैयारी आ रहे हैं भगवाधारी- और एक बार फिर शिवसेना की तरफ से पोस्टर लगाया गया जिस पर लिखा है कि -असली आ रहे हैं नकली से सावधान,

ठाकरे परिवार की आपसी रार अब साफ देखी जा रही है हालांकि दोनों ही पार्टी के पोस्टरों को लगाए जाने के चंद घंटों के अंदर ही प्रशासन गुपचुप तरीके से हटा दिया लेकिन लगे हुए पोस्टर ने एक बात तय कर दी है कि शिवसेना और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना दोनों पार्टी राम मंदिर आंदोलन और हिंदुत्व की धार पर खुद को रखना चाहते हैं

राम मंदिर आंदोलन में प्रमुख भूमिका निभाने वाले कैसरगंज के सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने भी राज ठाकरे के अयोध्या आगमन को लेकर के विरोध दर्ज कराया था कैसरगंज सांसद और कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने राज ठाकरे के द्वारा 2008 में दिए गए आपत्तिजनक बयान को लेकर उत्तर भारतीयों से माफी मांगने की बात कही गई है साथ ही उन्होंने आरोप लगाया है कि राम मंदिर मामले पर क्रेडिट लेने के लिए महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे अयोध्या आ रहे हैं।

आपको बताते चलें कि राज ठाकरे के अयोध्या आगमन को लेकर के 5 जून की तारीख मुकर्रर की गई है राज ठाकरे का अयोध्या दौरा जून में प्रस्तावित है तो वहीं बीते दिनों अयोध्या में सपरिवार दर्शन कर चुके महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उनके पुत्र आदित्य ठाकरे एक बार फिर अयोध्या आ रहे हैं और यदि सूत्रों की मानें तो जल्द ही उद्धव ठाकरे के करीबी सांसद संजय राउत अयोध्या उद्धव ठाकरे के आगमन को लेकर राम नगरी का दौरा करेंगे पिछली बार 5 अगस्त 2020 को अयोध्या आए उद्धव ठाकरे ने रामलला हनुमानगढ़ी और कनक भवन में दर्शन पूजन किया था सरयू की आरती उतारी थी और रामलला के मंदिर में 1 करोड़ रुपए का सहयोग शिवसेना की तरफ से दिया था एक बार फिर ठाकरे और आदित्य ठाकरे अयोध्या आ रहे हैं और वह फिर रामलला का दर्शन पूजन करेंगे.

https://www.ayodhyalive.com/ठाकरे-परिवार/

अयोध्यालाइव समाचार youtube चैनल को subscribe करें और लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहे।
https://www.youtube.com/channel/UCs8PPJM3SmMZdIMQ6pg4e1Q?sub_confirmation=1

For You
- FOLLOW OUR GOOGLE NEWS FEDS -spot_img

क्या राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने से कांग्रेस को फायदा हो सकता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने फोटो के साथ बताई राम मंदिर निर्माण की स्थिति The Local’s Guide to San Francisc सूती, नायलॉन या एन-95? जानें, कोरोना वायरस से बचाव में कौन-सा मास्क है ज्यादा असरदार