



कोविड एलर्ट:भारत में बढ़ रहे कोरोना के मामले, बीते 24 घंटों में आए 2 लाख 68 हजार 833 नए मामले, 16.66% हुआ पाजिटिविटी रेट
दिल्ली । भारत में अघोषित रूप से आई कोरोना महामारी की तीसरी लहर में बड़ी तेजी से मामले बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना के 268833 मामले सामने आए हैं। ये संख्या पिछले दिन के मुकाबले करीब 4631 अधिक है। इसके अलावा बीते 24 घंटों के दौरान 122684 मरीज ठीक भी हुए हैं। मंत्रालय के मुताबिक फिलहाल देश में एक्टिव केस की संख्या 1417820 है और रोजाना की संक्रमण दर का दायरा बढ़कर 16.66 फीसद हो गया है। देश में ओमिक्रोन के मामलों की संख्या भी बढ़कर 6041 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक कोरोना रोधी टीके की 1,56,02,51,117 खुराक दी जा चुकी हैं। बीते 24 घंटों के दौरान देशभर में वैक्सीन की 58,02,976 खुराक दी गई हैं।
प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के केस, 24 घंटे में मिले 16016 संक्रमित; तीन की मौत
प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना से संक्रमित 16016 नए रोगी मिले। वहीं गुरुवार को 14675 मरीज मिले थे। ऐसे में मरीजों की संख्या में बीते 24 घंटे में 13.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। सबसे ज्यादा 2209 नए मरीज लखनऊ में मिले हैं। गाजियाबाद में 1887, गौतम बुद्ध नगर में 1817, मेरठ में 1203, आगरा में 781और वाराणसी में 666 नए रोगी मिले हैं। अब सक्रिय केस बढ़कर 84440 गए हैं। अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बीते 24 घंटे में 2.54 लाख लोगों की कोरोना जांच की गई। अब तक कुल 9.58 करोड़ लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है। पाजिटिविटी रेट 6.30 प्रतिशत हो गई है। गुरुवार को यह 5.74 प्रतिशत थी। यानि इसमें 0.54 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। जनवरी के पहले हफ्ते के मुकाबले अब यह कम रफ्तार से बढ़ रही है। इस समय कोरोना के कुल 84440 मरीजों में से 82412 रोगी होम आइसोलेशन में हैं। यानि 97.5 प्रतिशत मरीज घर पर रहकर अपना इलाज करा रहे हैं। तीन रोगियों की कोरोना से मौत हुई है। इसमें मेरठ के दो और गौतम बुद्ध नगर का एक मरीज शामिल है।
Share this:
- Click to share on Twitter (Opens in new window)
- Click to share on Facebook (Opens in new window)
- Click to share on Reddit (Opens in new window)
- Click to share on LinkedIn (Opens in new window)
- Click to share on Telegram (Opens in new window)
- Click to share on WhatsApp (Opens in new window)
- Click to share on Pocket (Opens in new window)
- Click to share on Tumblr (Opens in new window)