कन्या भोज के साथ नवरात्रि का हुआ समापन, मंदिरों में भक्तों का उमड़ा हुजूम
नवाबगंज। जगत जननी की भक्ति में विगत आठ दिनों से कस्बा सहित विभिन्न मंदिरों में भक्तों की भीड़ सुबह से देर रात्रि तक चलती रही। भक्तगण अपने अपने श्रद्धानुसार माता की आराधना में झूमते दिखे। जगह जगह भव्य पंडालों में माता की मूर्तियां विराजमान की गईं। सोमवार को अष्टमी तिथि होने के नाते माता का विशेष श्रृंगार किया गया एवं मंदिरों व पंडालों में भोर से ही भक्तों का जमावड़ा लगा रहा। घंटा घर स्थित दुर्गा पंडाल में गरबा नृत्य का आयोजन किया गया जहां महिलाओं ने जमकर डांडिया खेला। कस्बा से लेकर ग्रामीण इलाकों में माता के दरबार में जयकारे लगते रहे।
कोल्हमपुर बाजार में भक्तों ने कन्या पूजन किया। पूर्व प्रधान टिंकू ने भव्य भंडारे का आयोजन कर लोगों को प्रसाद वितरित किया। वहीं कस्बा के घंटाघर पर नगरपालिका अध्यक्ष डा. सत्येंद्र सिंह ने पत्नी सपना सिंह व बेटे के साथ कन्या पूजन कर कन्याओं को उपहार भेंट कर आशीर्वाद लिया। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय व महिला रिपोर्टिंग चौकी प्रभारी महिमा पांडेय ने पुलिसकर्मियों के साथ मंदिरों व पंडालों में पहुंचकर आयोजकों व भक्तगणों से मुलाकात कर कुशलक्षेम जाना।
देर रात्रि तक जगह जगह प्रसाद वितरण का कार्यक्रम चलता रहा। इस दौरान अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक अनंत कुमार सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक त्रिजुगी प्रसाद शर्मा, कस्बा इंचार्ज कामेश्वर राय, महिला आरक्षी सुमन यादव, रोशनी कुमारी, प्रियंका गौतम, आरक्षी अमित सिंह, अतुल सिंह, देव कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।

