



दुबौलिया । बिकास क्षेत्र के सांडपुर गांव में स्थित हनुमान मंदिर पर नौ दिवसीय श्रीमदभागवत कथा से पूर्व गाजे बाजे व धूमधाम के साथ कलश यात्रा निकाली गई। सिर पर कलश धारण लिए महिलाएं आकर्षण का केंद्र बनी हुई थीं। कलश यात्रा में काली जी के मंदिर से गांव की परिक्रमा कर भागवत कथा स्थल हनुमान मंदिर तक पहुंची। श्रीधाम बृंदावन से आए भागवत आचार्य अरूण जी महाराज ने विधिविधान से पूजा अर्चना के बाद कलश यात्रा का शुभारंभ किया। कलश यात्रा पूरे गांव में भ्रमण किया। भक्तों के जयकारे से माहौल भक्तिमय हो गया। पीले वस्त्रों और चुनरी धारण किए हुए महिलाओं ने कलश को सिर पर रखकर प्रभु का स्मरण करते हुए भक्ति मय वातावरण में भक्ति संगीत के साथ नृत्य करते कथास्थल तक लाईं। इस कलश यात्रा को देखने के लिए सड़कों और अपने घरों की छत से लोगों ने देखकर कार्यक्रम की सफलता को लेकर प्रभु से कामना की।
जिसमें मुख्य यजमान अनिल सिंह के साथ सुशील सिंह, आज्ञाराम सिंह,राधेश्याम सिंह, सौरभ सिंह सहित सैकडों भक्त मौजूद रहे।
Related
