



उत्तर प्रदेश विधानसभा की बीजेपी ने पहली लिस्ट की जारी
सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से लड़ेंगे चुनाव
लखनऊ । यूपी विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने पहली सूची जारी कर दी है. बीजेपी नेता धर्मेंद्र प्रधान ने सूची का ऐलान किया. धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि आने वाले दो महीने में 15 करोड़ लोग अपनी मताधिकार का उपयोग करेंगे. 2014 में जीत के साथ ही बीजेप और प्रधानमंत्री ने प्रण लिया था कि हम सबको साथ में लेकर चलेंगे. प्रधान ने कहा कि हमें पूरा भरोसा है कि उत्तर प्रदेश हमें फिर आशीर्वाद देगा. बीजेपी ने आज पहले चरण की 58 सीटों में से 57 सीटों और दूसरे चरण की 55 सीटों में से 48 सीटों पर ऐलान किया. सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहर सीट से चुनाव लड़ेंगे.
धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि आज देश में गरीबों के लिए मकान बना है तो उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा बना है. आज घर-घर नल से पानी पहुंचा है तो उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा पहुंचा है. गरीबों के लिए मुफ्त में अनाज सबसे ज्यादा यूपी में दिया गया है. उन्होंने कहा कि योगी जी की सरकार ने पिछले 5 साल में गुंडाराज, भ्रष्टाचारियों पर, माफियों पर नकेल कसने का काम किया है. बेटियां रात में भी निडर होकर घूम सकती हैं. मैं दावे से कह सकता हूं कि योगी जी ने यूपी को दंगामुक्त राज्य बनाकर दिया है.
धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि आज यूपी में मेडिकल कॉलेज खुल रहे हैं, एक्सप्रेसवे बन रहे हैं. जो यूपी एक समय में बीमारू राज्य के रूप में जाना जाता था, आज वही यूपी देश में विकास के रूप में नंबर वन बनकर ऊभरा है.
105 सीटो पर उम्मीदवारों के नाम का एलान हुआ
कैराना- मृगांका सिंह
थानाभवन- सुरेश राणा
शामली – तेजेन्द्र नरवाल
बुढाना उमेश मलिक
सीएम योगी गोरखपुर शहर से लड़ेंगे चुनाव
केशव मौर्या कौशाम्बी की सिराथू सीट से लड़ेंगे
सरगना- संगीत सोम
हस्तिनापुर दिनेश खटीक
मेरठ केंट अमित अग्रवाल
किठौर- कपिल शर्मा
छपरौली- सहेन्द्र रमल
बड़ौत से केपी मल्लिक
बागपत केसी धामा
साहिबाबाद सुनील शर्मा
गाजियाबाद अतुल गर्ग
हापुड़- विजयपाल
गढ़मुक्तेश्वर हरेंद्र चौधरी
नोएडा- पंकज सिंह
जेवर धीरेंद्र सिंह
सिकंदराबाद- लक्ष्मी नारायन चौधरी
सयाना- देवेंद्र लोधी
ढिभाई- सीपी सिंह
खुर्जा से मीनाक्षी सिंह
खैर से अनूप बाल्मीकि
अतरौली- कल्याण सिंह के नाती संदीप सिंह
कोल से अनिल परासर
एगलश से राजकुमार सहयोगी
छत्ता से लष्मीनारायन चौधरी
मांट से राजेश चौधरी
गोवर्धरन मेघश्याम सिंह
मथुरा से श्रीकांत शर्मा
बलदेव-पुर्णप्रकाश जाटव
एतमाद पुर- डॉ धर्मपाल
आगरा कैंट- जिस धर्मेश
आगरा नार्थ- पुरुषोत्तम
आगरा ग्रामीण- बेबी रानी मौर्य
Related
