



ADVERTISEMENT
अयोध्या : धूमधाम से मनाया गया लोहड़ी का पर्व
अयोध्या । मकर संक्रांति के पूर्व गुरूवार को शहर के कई मोहल्लों में मूलतः पंजाबी समुदाय के लोगों ने धूमधाम से लोहड़ी का पर्व मनाया। सुंदर मुंदरीय होए तेरा कौन विचारा होए दूल्हा भट्टी वाला हुए सरीखे गीतों पर नाचते गाते लोहड़ी पर्व धूमधाम से मनाया गया। भांगड़ा, ढोल, साउंड पर बजते हिट पंजाबी गीतों के साथ शहर में जगह-जगह लोहड़ी का उल्लास बिखरा। शाम होते ही तमाम इलाकों में जली लोहड़ी में मूंगफली, मक्के के लावे, रेवड़ी, गजक तिल और मिठाइयां छुड़ाई गई। साउंड पर बजते हिट पंजाबी गीतों के साथ शहर में जगह जगह उल्लास बिखरा। सुंदरनगर कॉलोनी, बालक राम कॉलोनी, मौदहा, चौक, लाजपत कॉलोनी, गुरुद्वारा नजर बाग, खिड़की अली बेग स्थित गुरुद्वारा दुख निवारण,गुरु नानक एजुकेशनल सोसायटी द्वारा उत्साह और उमंग के बीच उत्सवी माहौल में पर्व का लोगों ने आनंद उठाया।
कुछ दिन पहले एकत्र की गई लकड़ी और उपली को गुरुवार की शाम जलाकर युवा और बुजुर्ग समेत सभी ने हर्षोल्लास के साथ भांगड़ा नृत्य और महिलाओं ने लोहड़ी गीत लो आ गई लोहड़ी वे…. आदि गीता गाया। इस दौरान गुड़, मूंगफली, मक्का, तेल व गजक आदि चढ़ाया गया। गुरुद्वारा दुखनिवारण में हुए लोहड़ी पर्व में राजेंद्र सिंह छाबड़ा, प्रतिपाल सिंह पाली, गुरु नानक एजुकेशनल सोसायटी के सीईओ अमनदीप सिंह वीसी ने बताया कि दिन भर लोहड़ी के बाद लोगों ने हर्षोल्लास के साथ पर्व को मनाया तत्पश्चात अग्नि को लोगों ने गुड़, लावा आदि सामान भेंट किया। सभी आए लोगों को लोहड़ी का प्रसाद भी वितरित किया गया इस दौरान गगनदीप,जसबीर सिंह सेठी, प्रतिपाल सिंह गांधी, गुरचरण सिंह, अजित सिंह, अमरीक सिंह गम्भीर, जस्सी,तरविंदीर कौर आदि लोग मौजूद रहे
Share this:
- Click to share on Twitter (Opens in new window)
- Click to share on Facebook (Opens in new window)
- Click to share on Reddit (Opens in new window)
- Click to share on LinkedIn (Opens in new window)
- Click to share on Telegram (Opens in new window)
- Click to share on WhatsApp (Opens in new window)
- Click to share on Pocket (Opens in new window)
- Click to share on Tumblr (Opens in new window)